The Lallantop

MBBS छात्रा को दिल्ली के होटल में बुलाया, रेप कर वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल करता रहा

दिल्ली में 18 साल की MBBS छात्रा से होटल में रेप. आरोपी ने दोस्ती के बहाने होटल में बुलाया. इसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया. पुलिस ने छात्रा की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
post-main-image
18 साल की MBBS छात्रा से होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया गया. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)

दिल्ली के आदर्श नगर में कथित तौर पर 18 साल की एक MBBS छात्रा से होटल में रेप किया गया. आरोप है कि 20 साल के एक युवक ने दोस्ती के बहाने उसे होटल बुलाया था. वहां पीड़िता को नशीली चीज दी गई, जिसके बाद उसके साथ रेप किया गया. आरोपी ने घटना का वीडियो भी बनाया. उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अमनप्रीत और पीड़िता दोनों हरियाणा के जींद के रहने वाले हैं. लड़की दिल्ली के रोहिणी स्थित बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहकर MBBS की पढ़ाई कर रही है. उसने पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उसने बताया कि आरोपी भी मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है. उसने बीती 9 सितंबर को ‘होटल एप्पल’ नाम के होटल में मिलने के लिए बुलाया था. 

लड़की का दावा है कि होटल में आरोपी ने खाने के बहाने उसे नशीला पदार्थ दिया था. उसे खाकर जब पीड़िता को होश नहीं रहा तो आरोपी ने कथित तौर पर उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद से वह वीडियो वायरल करने की लगातार धमकी देता रहा.

Advertisement

 लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उसने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुख्य आरोपी और अन्य की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- डॉ. प्रवीण सोनी के समर्थन में उतरा IMA, कहा- ‘सिरप बनाने वाली कंपनी की गलती...’

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, होटल के मालिक ने बताया कि दोनों होटल आए थे. लड़का और लड़की दोनों ने रजिस्टर में एंट्री की थी. उनके पास कुछ खाने-पीने का सामान भी था. दोनों ने अगले दिन चेकआउट कर लिया था. होटल मालिक के मुताबिक इसके 15 दिन बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम होटल आई और उन्हीं दोनों के बारे में पूछताछ की. उसने बताया कि होटल के ऑटो-डिलीट सिस्टम की वजह से 15 दिन पुराना सीसीटीवी अपने आप डिलीट हो चुका है. हालांकि जांच टीम को रजिस्टर में आरोपी और पीड़िता की होटल एंट्री की कॉपी दे दी गई है.

Advertisement

वीडियो: अलीगढ़ में स्कूल के प्रिंसिपल ने 7वीं क्लास की छात्रा को लव लेटर लिख दिया, विभाग ने किया निलंबित

Advertisement