जुलाई, 2025 में एक तस्वीर वायरल हुई. तस्वीर अमेरिका में हुए एक कोल्डप्ले कॉन्सर्ट (Coldplay Concert) से आई थी. इस तस्वीर में एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन (Andy Byron) और इसी कंपनी की पूर्व HR क्रिस्टीन कैबोट (Kristin Cabot) एक साथ दिखे. हाल ही में क्रिस्टीन कैबोट ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. क्या कहा उन्होंने?
कोल्डप्ले म्यूज़िक कॉन्सर्ट से वायरल हुईं HR ने कहा- 'शराब के नशे में गलत कदम उठ गया'
कुछ महीने पहले एस्ट्रोनॉमर कंपनी के CEO Andy Byron और HR Kristin Cabot का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में दोनों एक दूसरे के बेहद करीब दिखाई दे रहे थे. क्रिस्टीन ने अब इसपर अपनी बात रखी है.


वायरल हुए ‘किस कैम’ तस्वीर में दोनों एक दूसरे के बेहद करीब थे. किस कैम एक तरीका है किसी कॉन्सर्ट में लोगों को एंटरटेन करने का. यह अक्सर तब दिखाया जाता है जब शो में छोटा-सा ब्रेक होता है. क्रिस्टीन ने अब उस पल को एक 'गलत फैसला' बताया है. उन्होंने कहा कि उस तस्वीर की वजह से वो अब तक बेरोज़गार हैं और लगभग उनका करियर ख़त्म हो चुका है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, क्रिस्टीन ने घटना की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा,
मैंने जोश-जोश में एक फैसला लिया. मैं उस समय शराब के नशे में थी. मुझे बॉस पर क्रश ज़रूर था लेकिन कॉन्सर्ट में मैं उनके साथ गलत तरीके से रही. ये बिलकुल भी ठीक नहीं है. मुझे प्रोफेशनल लेवल पर इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी है.
क्रिस्टीन ने घटना के बाद हुए इवेंट्स के बारे में भी ज़िक्र किया. ये तस्वीर जब सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया था. दोनों के बीच की नज़दीकियों को ‘अफेयर’ कहा जाने लगा.
यूजर ने उन्हें काफी ट्रोल किया. क्रिस्टीन ने आगे कहा,
मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूं. न्यू हैम्पशायर में रहने वाली एक आम औरत हूं. मेरे दो बच्चे हैं और मैं एक साधारण मां हूं. लोगों ने मेरी उपलब्धियों को मिटा दिया और मुझे इतिहास की सबसे बुरी मैनेजर घोषित कर दिया.
तस्वीर वायरल हुई तो दोनों की निजी ज़िंदगी पर भी असर पड़ा. सितंबर 2025 में खबर आई थी कि क्रिस्टीन तलाक ले रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, क्रिस्टीन ने बताया कि कॉन्सर्ट के बाद उनकी और बायरन दोनों की शादियां टूट चुकी हैं. क्रिस्टीन के पति भी कॉन्सर्ट में मौजूद थे. उस दिन के बाद क्रिस्टीन और बायरन एक दूसरे से टच में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में बॉस के साथ रोमांटिक अंदाज में मिली थीं कंपनी की HR, अब पति से अलग हो रहीं
वीडियो: सोशल लिस्ट: HR के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में Astronomer CEO चीटिंग में पकड़ाए, भयानक वायरल हुए मीम











.webp)









