कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में बॉस के साथ रोमांटिक अंदाज में मिली थीं कंपनी की HR, अब पति से अलग हो रहीं
वीडियो में देखा गया था कि क्रिस्टिन कैबोट (Kristin Cabot) और उनके बॉस को जैसे ही पता चला कि कैमरे का फोकस उनके ही ऊपर है, उन्होंने चेहरा छुपाने की कोशिश की. इससे भीड़ को अंदाजा हो गया कि कोई छिपी-छिपाई बात सामने आ गई है.

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान वायरल हुए एक वीडियो (Coldplay Viral Video) से, एस्ट्रोनॉमर कंपनी की पूर्व एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट (Kristin Cabot) चर्चा में आई थीं. अब उन्होंने अपने पति एंड्रयू कैबोट से तलाक के लिए अर्जी दी है. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट वाले वायरल वीडियो में उनको अपने बॉस एंडी बायरन के साथ रोमांटिक अंदाज में म्यूजिक का आनंद लेते हुए देखा गया था.
बात जुलाई महीने की है. कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में ‘किस कैम’ लगा हुआ था. यानी कि एक ऐसा कैमरा जो भीड़ में बैठे कपल्स पर फोकस करता है. और अगर वो जोड़ा सहज हुआ तो, वो आपस में किस करते हैं. जो सहज नहीं होते, वो कुछ ऐसा रिएक्शन दे देते हैं जिससे भीड़ का मनोरंजन हो जाए. उस कॉन्सर्ट के दौरान, भीड़ उस वक्त अलग तरह से शोर करने लगी, जब ‘किस कैम’ पर उन्होंने दो लोगों को शर्माते और अपना चेहरा छुपाते देखा.
एंडी बायरन अपनी कंपनी की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ खड़े थे. जैसे ही उनको पता चला कि कैमरे का फोकस उनके ही ऊपर है, उन्होंने चेहरा छुपाने की कोशिश की. इससे भीड़ को अंदाजा हो गया कि कोई छिपी-छिपाई बात सामने आ गई है. कुछ लोगों ने ऑनलाइन उनकी पहचान खोज निकाली और ये भी कि ये दोनों शादीशुदा हैं (अलग-अलग), एक ही ऑफिस में काम करते हैं. बहुत ही जल्दी मामला वायरल हो गया. कहा गया कि दोनों एक्सट्रामैरिटल अफेयर में हैं. बात बढ़ी तो मामला कंपनी तक पहुंचा और अंत में दोनों को इस्तीफा देना पड़ा.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अब पता चला है कि कैबोट ने 13 अगस्त को न्यू हैम्पशायर के पोर्ट्समाउथ कोर्ट में तलाक के कागजात प्रस्तुत किए थे.
ये भी पढ़ें: म्यूजिक कॉन्सर्ट में खुला बड़ी कंपनी के CEO का 'राज', HR के साथ अचानक कैमरे में दिखे, फिर…
बायरन की पत्नी ने भी दिखाई नाराजगीएंडी बायरन की पत्नी का नाम मेगन केरिगन बायरन है. वीडियो वायरल होने वाली घटना के बाद मेगन ने अपनी प्रोफाइल से बायरन सरनेम हटा लिया. लोगों ने इसे उनके रिश्ते में आई खटास से जोड़ा. हालांकि, मेगन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया.
एंडी बायरन जुलाई 2023 से 1.3 बिलियन डॉलर से ज्यादा के वैल्यूएशन की डेटा/सॉफ्टवेयर कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने पहले फ्यूज/थिंकिंगफोन्स जैसी कंपनियों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
वीडियो: कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट से कपल का वीडियो वायरल, लोगों ने क्या रिएक्शन दिए?