बिहार में एक महिला का बार-बार ट्रैफिक चालान कट रहा था. हालांकि वो गाड़ी नहीं चला रही थी. लेकिन फोन पर ट्रैफिक पुलिस विभाग से मेसेज आते कि आपका चालान काटा गया है. आरोप है कि उसका पति जानबूझकर उसके नाम पर दर्ज बाइक से ट्रैफिक नियम तोड़ रहा था. इसीलिए पत्नी के चालान कट रहे थे. महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
मायके में बैठे-बैठे महिला के चालान कटते रहे, गुस्साया पति दहेज की बाइक से ट्रैफिक रूल तोड़ रहा था
मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का बताया गया है. इंडिया टुडे से जुड़े मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक महिला की शादी डेढ़ साल पहले पटना के युवक से हुई थी. बाद में दोनों में अनबन रहने लगी. विवाद के चलते महिला ससुराल छोड़कर मायके लौट आई. इसके बाद उसने तलाक का केस फाइल कर दिया.
.webp?width=360)
मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का बताया गया है. इंडिया टुडे से जुड़े मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक महिला की शादी डेढ़ साल पहले पटना के युवक से हुई थी. बाद में दोनों में अनबन रहने लगी. विवाद के चलते महिला ससुराल छोड़कर मायके लौट आई. इसके बाद उसने तलाक का केस फाइल कर दिया.
आरोप है कि इसका बदला लेने के लिए पति ने दहेज में मिली बाइक से ट्रैफिक नियम तोड़ना शुरू कर दिया. चूंकि बाइक पत्नी के नाम पर खरीदी गई थी, इसलिए चालान कटने का मेसेज उसी के पास जाता. इस तरह पिछले तीन महीनों में महिला के कई चालान काटे गए.
रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बताया कि शुरुआत में उसने दो चालान के जुर्माने भर दिए. लेकिन जब यह सिलसिला बढ़ता गया तो उसने बाइक वापस मांगने का फैसला किया. महिला के परिवार वालों ने पति से दहेज की बाइक लौटाने की मांग की. आरोप है कि ससुराल वालों ने बाइक देने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि जब तक तलाक फाइल नहीं हो जाता, बाइक वापस नहीं करेंगे.
बाद में पति की हरकतों से परेशान होकर महिला अपने पिता के साथ काजी मोहम्मदपुर थाना पहुंची. पूरे मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पिछले तीन महीनों में ट्रैफिक पुलिस ने चार चालान काटे हैं. शुरू में मैंने जुर्माना भर दिया. लेकिन जब जुर्माने की रकम बढ़ने लगी. तो मैंने पति के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया."
काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार, 7 फरवरी को एक महिला और उसके परिजन थाने आए और जानकारी दी कि बेटी की शादी में बाइक दी गई थी. दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है. और बाइक पति के पास है. उन्होंने आगे कहा कि बाइक पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है. इसलिए चालान उसके पास आ रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.
वीडियो: दहेज के लिए लड़के ने नहीं किया निकाह, लड़की वालों ने ऐसा सबक सिखाया कि उलटा पैसे देने पड़ गए