अमेरिकन ट्रैवल व्लॉगर निक मैडॉक इंडिया घूमने आए थे. उन्हें इतिहास जानने का क्रेज था, लेकिन जनाब एक भारतीय ट्रेन के सफर में ऐसा फंसे कि सीधा अस्पताल पहुंच गए. वाराणसी (Varanasi) से न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) तक का 15 घंटे का ट्रेन सफर निक के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था.
'असली भारत ट्रेन से दिखेगा' सोचकर US व्लॉगर ने टिकट लिया, अब अस्पताल का वीडियो वायरल है
अमेरिकी व्लॉगर Nick Maddock ने कहा कि 15 घंटे तक ट्रेन से सफर करने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मैडॉक को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान उन्होंने Varanasi का भी एक किस्सा बताया.

निक मैडॉक, अमेरिका के मिसूरी के रहने वाले हैं. वो पिछले 8 साल से दुनिया घूम रहे हैं. इंडिया आए तो किसी ने सलाह दी कि ट्रेन पकड़कर असली इंडिया देखिए. तो जनाब ने 2nd AC क्लास में टिकट बुक कराया और निकल पड़े 15 घंटे के ट्रेन सफर पर. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो निक को हमेशा याद रहेगा.
कुछ दिन बाद भूटान में उन्हें सांस लेने के रास्ते में इंफेक्शन (Severe Respiratory Infection) हो गया. हालत इतनी बिगड़ी कि ऑक्सीजन मास्क लगवाना पड़ा. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में निक अस्पताल के बेड पर पड़े दिखे, ऑक्सीजन के सहारे सांस ले रहे थे.
निक ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,
"सुनो, मुझे भारत बहुत पसंद है. यहां के लोग बहुत ही मिलनसार और उदार हैं, यहां के नजारे बहुत ही सुंदर हैं और यहां का इतिहास बहुत ही समृद्ध और पवित्र है. मैं यह मानते हुए कह सकता हूं कि वाराणसी से न्यू जलपाईगुड़ी तक की मेरी 15 घंटे की ट्रेन (3rd क्लास AC में) मेरे 6 साल के सफर में देखी गई सबसे घिनौनी चीजों में से एक थी. कोई हायर क्लास मिली नहीं थी. ऐसा होना जरूरी नहीं था.️ भूटान में तीन दिन बाद मुझे एक गंभीर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन का पता चला. अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं लेकिन पूरी तरह से ठीक होने में काफी समय लगेगा."
हालांकि निक ने ट्रेन का नाम नहीं बताया, लेकिन उसके टॉयलेट को दिखाते हुए कहा, "मुझे नहीं पता था कि 72 घंटे बाद मैं एक अस्पताल में मिलूंगा."
जैसे ही निक के वीडियो वायरल हुए, इंटरनेट दो हिस्सों में बंट गया. कुछ लोगों ने हमदर्दी दिखाई, तो कुछ ने निक पर तंज कसा. @justjeet70 हैंडल से यूजर ने निक की क्लास लगाते हुए लिखा,
"इसके लिए अपनी कमजोर इम्यूनिटी और सस्ते पब्लिसिटी स्टंट को दोष दें!! अगली बार जब आप सुरक्षित रोमांच की तलाश में हों, तो अपने देश में रहें और ट्रंप का भाषण देखें !!"

वहीं @khodaskarjaideep ने ताना मारते हुए लिखा,
“एक ट्रैवलर के तौर पर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है.”

हालांकि, निक अपने दावे पर कायम रहे और वीडियो उन्होंने जोर दिया कि ट्रेन में लंबे सफर की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
वीडियो: दिल्ली में थार ड्राइवर ने बुजुर्ग को रौंदा, हार्न बजाने का किया था विरोध