बेंगलुरु की सुनसान सड़कें. रात के 12 बजे का आसपास का वक्त. सिर्फ स्ट्रीटलाइट्स की पीली रोशनी और दूर कहीं कुत्तों के भौंकने की आवाज. बाइक पर दो लोग. एक लड़की, दूसरा रैपिडो कैप्टन. अचानक एक झटका लगता है. बाइक रुक जाती है. चेन टूटने की वजह से. ये सब किसी खौफनाक कहानी का बैकड्रॉप सा लगता है. शायद लड़की के साथ कुछ घटना घटी हो? वो कहां जा रही थी? पहुंच पाई, या नहीं? लेकिन इस कहानी में सब कुछ ठीक रहा. बेंगलुरु की एक लड़की के लिए रैपिडो की मिडनाइट राइड भरोसे की यात्रा साबित हुई.
देर रात लड़की की रैपिडो राइड की चेन टूट गई, राइडर ने गाड़ी के साथ टूटे भरोसे की 'मरम्मत' कर दी!
आशा माने ने रात के लगभग 11:45 बजे रैपिडो से एक राइड बुक की थी. उनके फोन में 6% बैटरी थी. आशा ने ड्राइवर से कहा कि उसे जल्दी घर पहुंचना है. लेकिन कुछ ही किलोमीटर चलने के बाद बाइक एक गड्ढे में जा गिरी और चेन टूट गई.


शहर की आशा माने ने रात के लगभग 11:45 बजे रैपिडो से एक राइड बुक की थी. उनके फोन में 6% बैटरी थी. आशा ने ड्राइवर से कहा कि उसे जल्दी घर पहुंचना है. लेकिन कुछ ही किलोमीटर चलने के बाद बाइक एक गड्ढे में जा गिरी और चेन टूट गई. आस पास कोई दुकान नहीं, कोई मैकेनिक नहीं. 38 किलोमीटर दूर घर. ऐसे में ज्यादातर ड्राइवर्स यहीं बोल देते, “मैडम, कैंसिल कर लो, नई राइड बुक कर लो.”
लेकिन ये वाला ड्राइवर ऐसा नहीं था. उसने हेलमेट उतारा, बाइक साइड में लगाई और एक लाइन बोला, “चिंता मत करो, हम इसे ठीक कर देंगे और मैं तुम्हें घर छोड़ दूंगा.” आशा कहती हैं कि वो ये बात सुनकर थोड़ा भावुक हो गई थीं.
अंधेरे में कैप्टन ने आशा के साथ मिलकर गाड़ी ठीक करने का मन बना लिया. कैप्टन ने बैग खोला, टूल्स निकाले. टॉर्च ऑन करके आशा ने लाइट दी. दस मिनट. बस दस मिनट. चेन जोड़ी, और बाइक ठीक हो गई. रैपिडो ड्राइवर ने आशा को रात के 1 बजे उनके घर ड्रॉप कर दिया.
आशा ने कहा कि ऐसे अनुभव उस वक्त और खास हो जाते हैं, जब ट्रैवल और सेफ्टी को लेकर ज्यादातर नेगेटिव स्टोरीज ही वायरल होती रहती हैं. उन्होंने इस पूरे इंसिडेंट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला. रैपिडो को भी टैग किया, और कहा कि कंपनी को ऐसे कैप्टन्स की तारीफ करनी चाहिए जो किसी भी टाइम महिलाओं का भरोसा जीतते हैं.
आशा ने पोस्ट करते हुए लिखा,
“हजार बुरे अनुभवों के बाद भी, वो कुछ खास पल आते हैं जो फिर से भरोसा जगाते हैं, अपनों पर, सुरक्षा पर, इंसानियत पर. तो हां हर रात की राइड सिर्फ नेचर और हाईवे क्रूजिंग के बारे में नहीं होती.”
आशा के पोस्ट पर कई तरह के कॉमेंट्स आए. रैपिडो ने भी एक कॉमेंट किया. लिखा,
“वाह... ये वाला तो दिल तक चला गया. सारे हीरो कैप नहीं पहनते, कुछ तो आधी रात 12:50 बजे स्ट्रीटलाइट के नीचे चेन ठीक करते हैं और फिर भी ये सुनिश्चित करते हैं कि आप सुरक्षित घर पहुंच जाओ. इंसानियत और भरोसे के इस पल को शेयर करने के लिए शुक्रिया. हम वादा करते हैं कि उसे वो सम्मान जरूर मिलेगा जिसका वो हकदार है.”

एक यूजर ने लिखा,
“He's the Man!!!! He should get all the blessings.”

इंस्टा पर एक अन्य यूजर ने लिखा,
“तो आपने बैटरी का आखिरी परसेंट राइडर को रिकॉर्ड करने में लगाया और फिर 1 बजे रात को टॉर्च बनाकर इस्तेमाल किया? आपके सर्वाइवल स्किल्स को सलाम.”

आशा ने अपने पोस्ट में आखिर में एक मारक बात लिखी. उन्होंने लिखा कि कुछ राइड्स तो बस ये याद दिलाती हैं कि दुनिया उतनी खतरनाक भी नहीं जितनी लगती है. कभी-कभी बस भरोसा करना और भरोसा बनाना ही सबकुछ होता है, और उनके लिए ये वाली राइड वैसी ही थी.
वीडियो: Rapido राइडर को पहले महिला ने मारा था थप्पड़, नए वीडियो में सब दिख गया

















.webp)


.webp)