The Lallantop

'पाकिस्तानी भैया' और एके-47... बंगाल के युवक की इस फेसबुक पोस्ट देख आपका माथा घूम जाएगा

बंगाल के एक युवक के खिलाफ संदिग्ध फेसबुक पोस्ट के बाद केस दर्ज किया गया है. युवक ने फेसबुक पर एक फोटो लगाई है जिसमें वह एके-47 जैसे हथियार लिए कथित तौर पर पाकिस्तानी लोगों के साथ है.

Advertisement
post-main-image
बंगाल के युवक के संदिग्ध पोस्ट से हड़कंप मच गया (फोटोः इंडिया टुडे)

पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद बंगाल के नादिया जिले के एक युवक की फेसबुक (Facebook) पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया. अपने ‘पाकिस्तानी दोस्तों’ के साथ फोटो में युवक हथियार के साथ दिख रहा है. विवाद उसके कैप्शन को लेकर भी है, जिससे उसकी पूरी पोस्ट संदिग्ध हो गई. पहलगाम हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ होने के बाद से भारत में पाकिस्तान विरोधी भावनाएं उफान पर हैं. इस बीच बंगाल के आरोपी युवक ने न सिर्फ ‘पाकिस्तानी दोस्तों’ के साथ एके-47 जैसा हथियार लेकर फेसबुक स्टोरी लगाई बल्कि उसके कैप्शन में लिखा- 'पाकिस्तानी भैया'. 

Advertisement

इस पोस्ट को देखते ही यूजर्स का माथा ठनक गया. फोटो का स्क्रीनशॉट तत्काल सीनियर अधिकारियों के पास भेजा गया. इसके बाद पुलिस तेजी से हरकत में आई. पुलिस सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि युवक की पहचान कर ली गई है. वह फिलहाल जांच के घेरे में है. उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. खुफिया विभाग के लोग उसके फेसबुक प्रोफाइल की गहनता से जांच कर रहे हैं.   

पुलिस के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया,

Advertisement

आरोपी को आखिरी बार ईद पर उसके गांव में देखा गया था. उसके माता-पिता से भी पूछताछ की गई है. जांच में पता चला कि युवक 3 साल पहले नौकरी करने के लिए कतर गया था. एक साल पहले वह कतर से लौटा था. इसके कुछ दिन बाद वह अपने एक रिश्तेदार के होटल में दूसरी नौकरी करने के लिए मुंबई चला गया.

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि फेसबुक पोस्ट का ये मामला संदिग्ध लग रहा है. सभी संभावित पहलुओं से इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. शुरुआती जांच से पता चला है कि वह विदेश में रहने के दौरान अपने इन 'पाकिस्तानी दोस्तों' से मिला था. 

क्या बोले मां-बाप?

पुलिस ने बताया कि युवक के मां-बाप से पूछताछ की गई है. उन्होंने पुलिस को अलग कहानी बताई है. मां-बाप ने बताया कि उनके बेटे को करीब 3 साल पहले एक शादीशुदा हिंदू महिला के साथ भाग जाने के बाद गांव से निकाल दिया गया था. तबसे उनका उससे कोई संपर्क नहीं है. पुलिस ने बताया कि उनका बयान दर्ज कर लिया गया है. इसकी पुष्टि की जा रही है. 

Advertisement
पहलगाम हमले के बाद पुलिस अलर्ट

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को टूरिस्ट्स पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते और भी खराब हो गए. दोनों देशों की ओर से एक दूसरे पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. भारत ने न सिर्फ बॉर्डर बंद कर दिया बल्कि 1960 का सिंधु जल समझौता भी स्थगित कर दिया है. इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें देश छोड़ने का आदेश दे दिया है. 

वीडियो: 'हमारे सीने पर गोली मारी है', Pahalgam Attack के विरोध में उतरे कश्मीरी, क्या बोले?

Advertisement