कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को इसलिए 'झूठा' नहीं कह पाए क्योंकि वे उनके ‘दबाव में हैं’. राहुल गांधी ने 29 जुलाई को लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर पीएम मोदी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का ‘50 फीसदी भी दम है, तो वे ट्रंप को झूठा कहें’, क्योंकि ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया था.
'वो दबाएगा इनको, देखना कैसी ट्रेड डील बनती है', राहुल गांधी का ट्रंप और PM मोदी पर बड़ा दावा
Rahul Gandhi का दावा है कि Donald Trump जो सीजफायर पर दावे करते हैं, PM Narendra Modi ने निजी तौर उन्हें झूठा नहीं बताया है. इसीलिए उन्होंने Operation Sindoor पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी को चैलेंज दिया था.

राहुल गांधी का दावा है कि ट्रंप के दावे को पीएम मोदी ने निजी तौर पर झूठा नहीं बताया. 30 जुलाई को संसद भवन में पत्रकारों ने जब राहुल गांधी से इस मुद्दे पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा,
"सच्चाई है ना. अगर पीएम ने बोल दिया, तो फिर वो (ट्रंप) खुलकर बोलेगा, और वो पूरी सच्चाई रख देगा. तो इसलिए नहीं बोल पा रहे हैं... वो (ट्रंप) अपनी ट्रेड डील चाहता है, तो वहां पर दबाएगा इनको. अब देखना कैसी ट्रेड डील बनती है."
राहुल का यह बयान इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि उनके बोलने के कुछ ही घंटों बाद डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. ट्रंप भारत के रूस से सैन्य उपकरण खरीदने को लेकर भी नाराज हैं. उन्होंने ना सिर्फ टैरिफ लगाया, बल्कि पेनल्टी लगाने का भी एलान कर दिया.
भारत सरकार ने ट्रंप के सीजफायर संबंधी दावे को पहले ही खारिज कर दिया था और किसी भी तीसरे देश की भूमिका से इनकार किया था. लेकिन राहुल गांधी समेत समूचे विपक्ष की मांग की थी कि पीएम मोदी खुद सदन में ट्रंप के दावों को झूठा करार दें.
वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर भारत को धमकाया, ट्रेड डील गरारी कहां अटक गई?