भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की एक फ्लाइट में आग लग गई. मंगलवार, 22 जुलाई को यह फ्लाइट हांगकांग से उड़ी और दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर उतरी. जब यात्री विमान से बाहर निकल रहे थे तो अचानक उसमें आग लग गई. एयरलाइन का कहना है कि जैसे ही विमान में आग लगने का पता चला, उसकी ऑक्जिलियरी पावर यूनिट (APU) अपने आप बंद हो गई.
हांगकांग से दिल्ली आई एयर इंडिया की फ्लाइट में आग लगी, कंपनी ने की पुष्टि
Air India Flight Fire: एयर इंडिया की फ्लाइट की ऑक्जिलियरी पावर यूनिट (APU) में आग लग गई. यह आग फ्लाइट के लैंड होने के बाद लगी. एयरलाइन ने पूरी घटना की जानकारी DGCA को दी है.

एयर इंडिया ने साफ किया कि इस हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है. सभी यात्री विमान से सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए और सेफ हैं. कंपनी ने एक्स पर जारी बयान में कहा,
"22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI315 में लैंडिंग और गेट पर पार्क होने के थोड़ी देर बाद एक ऑक्जिलियरी पावर यूनिट (APU) में आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे और सिस्टम के डिजाइन के अनुसार APU अपने आप बंद हो गया था. विमान को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन सभी यात्री और क्रू सदस्य सामान्य रूप से बाहर निकल गए और सुरक्षित हैं. विमान को जांच के लिए उड़ाने से रोक दिया गया है और इस घटना की जानकारी रेगुलेटर को दे दी गई है."
एयर इंडिया ने बताया कि ट्विन-जेट Airbus A321 विमान को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. कंपनी ने मामले की जांच करने के लिए विमान को उड़ने से रोकने का फैसला किया है. कंपनी ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को पूरी घटना की जानकारी दी है.
एयर इंडिया के विमानों में सेफ्टी को लेकर लगातार समस्याएं देखी जा रही हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार, 21 जुलाई को केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने राज्यसभा में बताया कि एयर इंडिया को पिछले छह महीनों में सुरक्षा उल्लंघन के पांच मामलों में नौ नोटिस जारी किए गए हैं.
अब दिल्ली में आग की घटना ने एयर इंडिया की चिंता बढ़ा दी है. पिछले 48 घंटों में एयर इंडिया के लिए यह तीसरी बड़ी घटना है. सोमवार को कोच्चि-मुंबई की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई, जिससे विमान और टरमैक दोनों को नुकसान पहुंचा. बाद में उसी दिन दिल्ली-कोलकाता की फ्लाइट ने आखिरी समय पर अपना टेक-ऑफ रोक दिया, जब विमान 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था.
वीडियो: बांग्लादेश प्लेन क्रैश के बाद स्कूल के बच्चों ने क्या बताया?