बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) वैशाली जिले की महुआ सीट से उम्मीदवार होंगे. उन्होंने साफ कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उन्हें टिकट दे या न दे, वो इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी उनको टिकट देती है, तो वो RJD के लिए चुनाव लड़ेंगे. और अगर ऐसा नहीं होता है, तो वो निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरेंगे.
'RJD टिकट दे या न दे, लेकिन मैं... ', तेज प्रताप यादव ने इस सीट पर अपना दावा ठोक दिया
लालू यादव के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav ने अब घोषणा कर दी है कि वो महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे ही. अगर RJD उनको टिकट नहीं देती है, तो कैसे उतरेंगे मैदान में ये भी बताया है.
.webp?width=360)
25 मई को RJD प्रमुख लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया था. उनकी इस घोषणा से पहले तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ रिश्ते में होने की बात कही थी. इसके बाद से लगातार सवाल उठ रहे थे कि तेज प्रताप अब किस सीट से और किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे.
तेज प्रताप ने महुआ को ही क्यों चुना?इंडिया टुडे ग्रुप से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा है,
महुआ के लोग चाहते हैं कि मैं यहां से चुनाव लड़ूं. वो कह रहे हैं कि अगर RJD से कोई और यहां से चुनाव लड़ता है तो वो उसे वोट नहीं देंगे. अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं राजद के लिए चुनाव लड़ूंगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा, लेकिन महुआ से ही लड़ूंगा. ये मेरी कर्मभूमि है.
विधानसभा चुनाव 2015 में इस सीट पर तेज प्रताप को जीत मिली थी. इसके बाद उनको नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था. साल 2017 तक वो मंत्री रहे. अपने इस कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा,
मैंने महुआ में एक मेडिकल कॉलेज और कई सड़कें बनवाने में मदद की थी. मेरी मां (राबड़ी देवी) ने अपने MLC फंड का इस्तेमाल किया और निर्वाचन क्षेत्र में एम्बुलेंस वैन उपलब्ध कराईं. इसलिए, मैं वहीं से लड़ूंगा जहां मैंने काम किया है.
तेज प्रताप ने ये भी कहा कि अगर उनकी जीत होती है, तो वो महुआ को जिला घोषित करवाएंगे और यहां एक डिग्री कॉलेज की स्थापना करेंगे.
वर्तमान में महुआ से RJD के मुकेश कुमार रोशन विधायक हैं और तेज प्रताप समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: लालू ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को RJD से निकाला, परिवार से भी बाहर किया
तेजस्वी के बारे में तेज प्रताप ने क्या कहा?तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी बिहार के अगले मुख्यमंत्री हैं तो उन्हें बड़ी खुशी होगी. उन्होंने कहा,
तेजस्वी जयचंदों (गद्दारों) से घिरे हुए हैं. वो मुख्यमंत्री तभी बनेंगे जब ऐसे लोग उन्हें बनने देंगे.
इस साल के अंत में, अक्टूबर या नवंबर महीने में बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं.
वीडियो: तेज प्रताप यादव पहुंचे अनुष्का यादव के घर, अपने रिश्ते के बारे में क्या बताया?