मुंबई से सटे कल्याण में एक युवक ने महिला रिसेप्शनिस्ट की बेरहमी से पीटा. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में था और बार-बार डॉक्टर से मिलने की जिद कर रहा था. उस वक्त डॉक्टर मीटिंग में व्यस्त थे. रिसेप्शनिस्ट ने जब युवक को अंदर जाने से रोका, तो उसने जोरदार हमला कर दिया. आरोपी ने पहले महिला के चेहरे पर जोरदार लात मारी. फिर उसके बाल पकड़कर खींचने लगा. यह पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.
डॉक्टर के रूम में जबरन घुस रहा था, महिला रिसेप्शनिस्ट ने रोका तो बालों से घसीटकर पीटा
आरोपी नशे में था और बार-बार डॉक्टर से मिलने की जिद कर रहा था. उस वक्त डॉक्टर मीटिंग में व्यस्त थे. महिला ने जब युवक को अंदर जाने से रोका, तो उसने हमला कर दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े मिथिलेश की रिपोर्ट के मुताबिक घटना कल्याण के नांदिवली इलाके की है. पीड़िता का नाम सोनाली प्रदीप कलासरे है. वह ‘श्री बाल चिकित्सालय’ नाम के एक प्राइवेट क्लीनिक में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती हैं. पीड़िता ने बताया कि घटना वाले दिन डॉक्टर एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) से बात कर रहे थे. इस दौरान डॉक्टर ने रिसेप्शन पर किसी को अंदर न आने की हिदायत दी थी.
आरोप है कि उसी समय नशे में धुत गोपाल झा नाम का युवक क्लीनिक में आया. इसके बाद वह जबरदस्ती डॉक्टर के केबिन में घुसने लगा. इस दौरान महिला ने आरोपी गोपाल को अंदर जाने से मना किया. इसी बात से गुस्से में आकर आरोपी ने महिला के चेहरे पर जोर से लात मार दी. पीड़िता नीचे गिर गई. फिर उसने बाल पकड़कर उसे इधर-उधर पटकना शुरू कर दिया.
तभी आसपास मौजूद लोग और अस्पताल के कर्मचारी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े. इस दौरान किसी तरह से पीड़िता को आरोपी से अलग किया गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की इस घटना से डरी हुई है.
इस घटना के बाद सोनाली ने इस संबंध में मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वीडियो: महिला ने वीडियो बनाकर दिखाया सड़कों का हाल, वायरल होते ही सरकार बनाने लगी सड़क