रॉबर्ट ओपेनहाइमर, एक ऐसे साइंटिस्ट, जिनकी ज़िंदगी सिर्फ़ लैब तक महदूद नहीं रही. उसकी पेचीदगियों और विरोधाभासों ने उन्हें एक पहेली बना दिया. कभी अमेरिका के सबसे बड़े हीरो पर उन्हीं के देश में मुकदमा क्यों चलाया गया? जवाहरलाल नेहरु ने उन्हें भारत की नागरिकता देने की पेशकश क्यों की थी? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.
तारीख: काले राज जिनकी वजह से जीनियस होने के बावजूद ओपनहाइमर कभी आइंस्टीन नहीं बन पाए
जर्मनी से अमरीका लौटने के बाद रॉबर्ट ओपेनहाइमर कुछ समय हार्वर्ड में रहे. फिर कैलिफोर्निया चले गए. वहां खूब काम किया. इसी दौरान भगवदगीता की तरफ़ भी मुड़े. इसके लिए संस्कृत भी सीखी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement