सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए, वज़न घटाने के बाद स्किन लटक क्यों जाती है? कौन लोग इसके ज़्यादा रिस्क पर हैं? वज़न घटाते हुए किन गलतियों से स्किन लटक जाती है? अगर ऐसा हो चुका है, तो फिर इसका इलाज क्या है? साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, अपना यूरिन पीने से बीमारी जल्दी ठीक होती है? दूसरी, अंडे वाली मेनोनीज़ खाना नुकसानदेह क्यों? वीडियो देखें.