पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन का लेवल घटता क्यों हैं? इसे ठीक कैसे किया जाए. ये जानेंगे आज सेहत के इस एपिसोड में. डॉक्टर से समझेंगे टेस्टोस्टेरॉन क्या है. शरीर में इसकी कमी क्यों होती है. किन लक्षणों से पता चलता है कि टेस्टोस्टेरॉन का लेवल घट गया है. और, आखिर इसे बढ़ाया कैसे जाए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, उल्टा कदम चलने के फ़ायदे जानते हैं? दूसरी, केसर का पानी पीजिए, स्किन चमक जाएगी. वीडियो देखें.
सेहत: टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन घटे तो क्या करें?
पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन टेस्टिकल्स (अंडकोष) द्वारा बनाया जाता है. इसका मुख्य काम सेक्शुअल ड्राइव यानी सेक्स करने की इच्छा को नियंत्रित करना है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement