Authors Page

सरवत
Assistant Editor
सरवत को प्यार से सभी डॉ. सरवत बुलाते हैं. ये असली डॉ. भले ही न हों, पर सालों से हेल्थ और बीमारियों से जुड़ी ख़बरें और ‘सेहत’ नाम का शो कर रही हैं. अब लक्षण सुनकर बीमारी पकड़ लेती हैं. नौकरी की शुरुआत 2012 में हुई थी. तब से अब तक दैनिक भास्कर,टाइम्स ऑफ़ इंडिया, इंडिया टुडे इंग्लिश में काम कर चुकी हैं. लल्लनटॉप से रिश्ता सालों पुराना है. ये तो हुई काम की बात. इनका सबसे पसंदीदा काम है सोना और फ्री टाइम (अगर मिल जाए) तो हॉरर फिल्में देखना।