आज सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे अगर दाने निकलते हैं तो उसका इलाज क्या है? पिंपल्स के निशान क्यों रह जाते हैं. अगर निशान रह गए हैं, तो उन्हें हल्का कैसे किया जाए. कौन-सी क्रीम लगाएं. डॉक्टर किस तरह के कॉस्मेटिक इलाज कर सकते हैं. साथ ही पता करेंगे, कुछ बहुत काम की टिप्स. इसके अलावा बात होगी त्योहारों में ग्लोइंग स्किन के लिए ये क्या टिप्स अपनाएं और शहद को गर्म करना चाहिए या नहीं? सुनिए.
सेहत: दानों के निशान गायब करने की ट्रिक्स डॉक्टर से जानिए
एक बात समझ लीजिए. दानों के ऊपर क्रीम लगाने से दाने निकलना बंद नहीं होंगे. ज़रूरी है वजह को जड़ से पकड़ना.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement