The Lallantop

'हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत', इजरायल ने की मांग, लश्कर-ए-तैयबा का दिया हवाला

Israel ने कहा कि Bangladesh, Pakistan और Maldives जैसे पड़ोसी देश India की ओर देखते हैं. ऐसे में अगर India Hamas को आतंकी संगठन घोषित करेगा तो इसका मजबूत वैश्विक प्रभाव पड़ेगा.

Advertisement
post-main-image
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ भारतीय पीएम मोदी. (Photo: File/ITG)

इजरायल ने भारत से अनुरोध किया है कि वह हमास और उससे जुड़े समूहों को आतंकी संगठन घोषित करे. इजरायल ने कहा है कि उसने पहले ही आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पर प्रतिबंध लगा दिया है, अब वह चाहता है कि भारत भी हमास पर प्रतिबंध लगाए. इजरायल के मुताबिक इसके लिए वह भारत सरकार पर दबाव डालने की भी कोशिश कर रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार इजरायल के विदेश मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने यरूशलम में मीडिया से बात करते हुए कहा,

भारत से हमारा अनुरोध है कि वह इन संगठनों पर प्रतिबंध लगाने और उन्हें आतंकवादी समूह घोषित करने के लिए काम करे. इजरायल ने कुछ साल पहले लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन घोषित किया था. और हम चाहते हैं कि भारत भी ऐसा ही करे.

Advertisement
'भारत के फैसले का क्षेत्र में पड़ेगा प्रभाव' 

इजरायली अधिकारी ने दावा किया कि हमास और लश्कर-ए-तैयबा आपस में जुड़े हुए थे. साथ ही कहा कि ईरानी इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गॉर्ड कॉर्प्स (IRGC), हमास और हिजबुल्लाह दुनिया भर में हमले करने के लिए अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा,

आप किसी ईरानी एजेंट को सीधे यूरोप में काम करते हुए नहीं देखेंगे. आप देखेंगे कि एक क्रिमिनल ग्रुप, एक ड्रग लॉर्ड, एक मानव तस्कर या कोई अन्य नेटवर्क, एक ईरानी हैंडलर से जुड़ा होता है, जो फिर हमला करता है. जैसा कि हमने स्कैंडिनेविया या लंदन में देखा है.

इजरायली विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि अगर भारत हमास को आतंकी संगठन घोषित करेगा तो इसका मजबूत वैश्विक प्रभाव पड़ेगा. वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और मालदीव जैसे पड़ोसी देश भारत की ओर देखते हैं. ऐसे में नई दिल्ली का रुख क्षेत्रीय प्रतिक्रियाओं को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा,

Advertisement

यह सिर्फ संगठनों की संपत्ति फ्रीज करने या एजेंटों को भारत में प्रवेश करने से रोकने के बारे में नहीं है. यह बताता है कि भारत ने साफ तौर पर देख लिया है कि हमास क्या कर रहा है, और किसी भी एजेंट को भारतीय धरती पर कदम नहीं रखना चाहिए. हम हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए भारत पर दबाव डाल रहे हैं. लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन घोषित करने के बाद, हम यही देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- पुतिन के दौरे के बाद अमेरिकी सेक्रेटेरी पहुंची भारत, जेलेंस्की को भी बुलाने की तैयारी

इजरायली अधिकारी ने दावा किया कि अमेरिका ने हमास-इजरायल के बीच जो संघर्ष विराम का प्लान बनाया है, उसके मुताबिक अगले चरण में हमास को खत्म करना है. इससे पहले इजरायली आर्मी के भी एक अधिकारी ने कहा था कि अगर भारत हमास को आतंकी संगठन घोषित करता है तो वह इसका स्वागत करेंगे. मालूम हो कि हमास फिलिस्तीनी लड़ाकों का एक संगठन है, जिसका उद्देश्य गाजा और वेस्ट बैंक को इजरायली कब्जे से मुक्त कराना है. माना जाता है कि हमास को ईरान का समर्थ प्राप्त है.

वीडियो: दुनियादारी: इजरायल का हिजबुल्लाह पर सबसे बड़ा वार, सीजफायर की धज्जियां उड़ीं

Advertisement