दिल की जांच से जुड़ा एक टेस्ट है. एंजियोग्राफी नाम का. इससे पता चलता है कि धमनियों में कहीं कोई ब्लॉकेज तो नहीं है. अब कई लोग ऐसा मानते हैं कि एंजियोग्राफी नहीं करानी चाहिए, क्योंकि इसे कराते वक़्त हार्ट अटैक आ सकता है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि एंजियोग्राफी क्या है. ये कैसे की जाती है. क्या एंजियोग्राफी से हार्ट अटैक पड़ सकता है. और, इससे जुड़े कॉम्प्लिकेशंस से बचने के लिए क्या करें. इससे इतर, दो बातें और पता करिए. पहली, Seizure और Epilepsy के बीच क्या फर्क है? दूसरी, PCOS होने पर क्या खाएं और क्या नहीं? वीडियो देखें.
सेहतः क्या एंजियोग्राफी कराते वक्त हार्ट अटैक आ सकता है?
एंजियोग्राफी को कोरोनरी एंजियोग्राफी भी कहते हैं. इसमें दिल की तीनों धमनियों की जांच की जाती है, ये पता लगाने के लिए कि कहीं ब्लॉकेज तो नहीं है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement