The Lallantop

Maruti Suzuki e Vitara इलेक्ट्रिक SUV के लिए हो जाइए तैयार, इस दिन होगी लॉन्च

Maruti Suzuki e-Vitara Launch: मारुति की अपनी पहली इलक्ट्रिक SUV की भारत में लॉन्च डेट का पता चल गया है. खबरों के मुताबिक 03 सितंबर 2025 को इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा.

Advertisement
post-main-image
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara भारत में लॉन्च होगी.

Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara 03 सितंबर को लॉन्च हो सकती है. मारुति ने इस इलेक्ट्रिक कार की झलक 2025 में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखी थी. e-Vitara की एक्स शोरूम कीमत 17 लाख रुपये से 26 लाख लाख रुपये हो सकती है. दावा है कि ये कार फुल चार्ज में लगभग 426 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. SUV दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ लॉन्च हो सकती है. इसका प्रोडक्शन मारुति-सुजुकी के गुजरात प्लांट में किया जाएगा.

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि e-Vitara पहले ही यूके में लॉन्च हो गई है. Mint की खबर के मुताबिक, UK में SUV को दो अलग-अलग बैटरी पैक 49 kWh (FWD) और 61 kWh (FWD/AWD) के साथ लॉन्च किया गया है. 49kWh फ्रंट व्हील ड्राइव मॉडल 142bhp की पावर और 193 Nm का टॉर्क दे सकता है. फुल चार्ज में ये 344 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.

61kWh बैटरी पैक में भी दो ऑप्शन दिए गए हैं. पहला फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) और दूसरा ऑल व्हील ड्राइव (AWD). FWD वेरिएंट फुल चार्ज में लगभग 426 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. वहीं, ऑल व्हील ड्राइव (AWD) फुल चार्ज में 395 किलोमीटर तक चल सकती है. 

Advertisement
maruti_suzukieVitara_launch
e-Vitara में 7 एयरबैग्स मिलते हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)

दोनों बैटरी पैक DC फास्ट चार्जिंग की मदद से 45 मिनट में 10 फीसदी से 80 तक चार्ज हो सकते हैं. 49kWh की बैटरी को 7 kW AC चार्जर से लगभग 6.5 घंटे फुल चार्ज होने में लगेंगे. वहीं, 11kW चार्जर से ये 4.5 घंटे में चार्ज हो जाएगी. 61 kWh बैटरी पैक को 7 kW चार्जर के साथ लगभग नौ घंटे और 11 kW के साथ 5.5 घंटे चार्ज होने में लगेंगे. 

फीचर्स

Maruti की e-Vitara में 10.1-inch इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 10.25-inch डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलन वाले हैं. इसके साथ वायरलेस चार्जिंग, ड्राइवर सीट एडजस्ट ऑप्शन, ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर (IRVM), डुअल-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील, आयताकार AC vents जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं. हालांकि इंडियन मॉडल में बैटरी से लेकर दूसरे फीचर्स अलग भी हो सकते हैं. 

भारतीय मार्केट में e-Vitara को Hyundai Creta EV, BE.06, Tata Curvv EV और MG ZS EV जैसी इलेक्ट्रिक SUV से कड़ी टक्कर मिलेगी. 

Advertisement

वीडियो: धाका की स्कूल पर क्रैश हुआ प्लेन, हाथ ठेले से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

Advertisement