The Lallantop

तमिलनाडु में झारखंड के युवक ट्रेन से उतरते ही हुए अगवा, सिर पर पिस्तौल रख ATM से की वसूली

युवक Jharkhand के जामताड़ा जिले के रहने वाले थे और काम करने के लिए Tamil Nadu के सलेम पहुंचे थे. वे ट्रेन से उतरे ही थे, तभी एक स्थानीय गिरोह ने उनका अपहरण कर लिया.

Advertisement
post-main-image
तमिलनाडु पुलिस ने सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)

झारखंड के रहने वाले छह प्रवासी मजदूरों को तमिलनाडु में कथित तौर पर अगवा कर लिया गया. एक गिरोह ने पीड़ितों के परिवारों को वीडियो कॉल कर फिरौती मांगी और पैसे लेकर फरार हो गए. तमिलनाडु पुलिस ने सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया है. उन्हें वापस झारखंड भेजने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 से 21 साल के युवक झारखंड के जामताड़ा जिले के रहने वाले थे और काम करने के लिए तमिलनाडु के सलेम पहुंचे थे. अधिकारियों ने बताया कि ये युवक ट्रेन से उतरे ही थे, तभी एक स्थानीय गिरोह ने उनका अपहरण कर लिया. गिरोह के सदस्य युवकों के व्यवहार और बोली से समझ गए थे कि वे प्रवासी हैं. इसके बाद गिरोह ने उन्हें गुमराह किया और अगवा कर लिया.

जामताड़ा विधायक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मामले को संज्ञान में लिया. उनके निजी सचिव अज़हरुद्दीन ने बताया, 

Advertisement

अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित परिवारों को वीडियो कॉल करके फिरौती मांगी और फिरौती न देने पर युवकों को जान से मारने की धमकी दी. उनके सिर पर पिस्तौल और गर्दन पर चाकू रखकर, गिरोह ने शुरुआत में 2.5 लाख रुपये की मांग की. लेकिन फिर 80 हजार रुपये वसूलकर फरार हो गए.

विधायक ने तमिलनाडु और झारखंड के DGP को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने जांच शुरू की. आरोपी युवकों से लूटपाट करने के बाद उन्हें सलेम बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गए थे. जहां से पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू किया. 

झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने बताया कि तमिलनाडु पुलिस के सहयोग से उन्हें सफलतापूर्वक बचा लिया गया है. उन्होंने आगे कहा,

Advertisement

आने वाले दिनों में युवकों को घर लाने की उम्मीद है. पुलिस जब तक गिरोह के सदस्यों तक पहुंचती, तब तक वे ATM से पैसे निकालकर और पीड़ितों को सलेम रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो चुके थे.

ये भी पढ़ें: मजदूरी के 6 हजार रुपये मांगने गया था, ठेकेदार ने इतना पीटा की मौत हो गई

रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्क्यू किए गए युवकों को सलेम पुलिस स्टेशन लाया गया. उन्हें सुरक्षित झारखंड वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है. झारखंड पुलिस ने कुछ युवकों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: इन्फ्लुएंसर रजत दलाल पर आरोप, 18 साल के लड़के का अपहरण कर मुंह पर पेशाब किया

Advertisement