The Lallantop

ALT और Ullu App पर बैन लगा, भड़की एकता कपूर ने क्या कहा?

एकता कपूर ने लंबा-चौड़ा पोस्ट करके कहा कि उनका अब ALTT से कोई लेना-देना नहीं.

Advertisement
post-main-image
सरकरा ने ALTT और उल्लू समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है.

केंद्र सरकार ने 25 जुलाई को ALTT और Ullu जैसे ऐप को बैन कर दिया है. मतलब अब ये सारे ऐप अब प्ले स्टोर्स पर नहीं दिखेंगे. सरकार के इस फैसले के बाद लोगों ने Ekta Kapoor को ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद एकता ने गुस्से में अपनी सफाई दी है. कहा है कि उनका या उनकी मां शोभा कपूर का इस ऐप से कोई लेना-देना नहीं है. लंबे-चौड़ा पोस्ट करके एकता ने क्या कहा, आइए जानते हैं.

Advertisement

ऑल्ट ऐप का नाम पहले ऑल्ट बालाजी था. ये ऐप अपने बोल्ड और अश्लील कंटेंट के लिए जाना जाता रहा. इसके अश्लील कंटेंट की हमेशा आलोचना भी हुई. मगर अब एकता ने पोस्ट करके कहा है कि इस ऐप से उनका नाम जोड़ना गलत है. एकता ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,

''बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, जो BSE और NSE से लिस्टेड एक प्रोफेशनल तरीके से चलने वाली मीडिया कंपनी है, वो हाल ही में ALT डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड से अलग हो गई है. 20 जून 2025 से अब यही कंपनी ALTT का संचालन कर रही है. मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि ALTT को सरकार ने बंद कर दिया है. इन खबरों का एकता कपूर या शोभा कपूर से कोई संबंध नहीं है. एकता और शोभा का अब ALTT से अब कोई भी सबंध नहीं है. वे जून 2021 में ही ALTT से अलग हो चुकी हैं. अगर कोई इसके उल्टा दावा करता है तो वो गलत जानकारी फैला रहा है.''

Advertisement

इस पोस्ट को लिखते हुए एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा,

''ये उनके लिए जिन्हें इसे लेकर बड़ी फिक्र है.''

उधर, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन यानी AICWA ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है. एसोसिएशन ने कहा कि ये कदम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर फैल रही अश्लीलता को रोकने के लिए जरूरी था. उनका कहना है कि ये सिर्फ सरकारी आदेश नहीं बल्कि एक ऐतिहासिक जीत है. AICWA ने ये भी मांग की कि इन प्लेटफॉर्म्स के मालिकों और कंटेंट बनाने वालों के खिलाफ भी सख्त कानूनी एक्शन लिया जाना चाहिए.

Advertisement

इससे पहले मार्च 2024 में सरकार ने अश्लील कंटेंट को लेकर 18 OTT प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया था. साथ ही 19 वेबसाइट्स, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स भी ब्लॉक कर दिए थे. 

वीडियो: विद्या बालन और एकता कपूर समेत 395 लोगों को ऑस्कर्स के लिए मिला इन्विटेशन

Advertisement