The Lallantop
Logo

सेहत: घर में फफूंदी लगी है, इसलिए ख़राब रहती है आपकी तबियत

फफूंद या मोल्ड एक प्रकार का कवक होता है यानी फंगस. ये आमतौर पर घरों, इमारतों में पाई जाती है.

Advertisement

सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे, मोल्ड यानी फफूंदी होती क्या है. फफूंदी घर में कहां-कहां सबसे ज़्यादा होती है. फफूंदी के संपर्क में आने से क्या लक्षण दिखते हैं. और, इसका इलाज क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, स्टूल पास करते हुए ज़ोर लगाना ख़तरनाक क्यों? दूसरी, नवरात्रि में व्रत रखते हैं तो खाएं ये चीज़ें, कमज़ोरी नहीं होगी! वीडियो देखें. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement