कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास जाने वाली सड़क पर भी गड्ढे हैं, लेकिन कर्नाटक की सड़कों के गड्ढों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. उनकी सरकार बेंगलुरु की टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत कर रही है और हर दिन हज़ारों गड्ढे भरे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारिश में भी काम रुकता नहीं है.
'प्रधानमंत्री के घर की सड़क पर भी गड्ढे हैं', डीके शिवकुमार ने ऐसे किया अपनी सरकार का बचाव
यह विवाद तब बढ़ा जब केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बेंगलुरु को "गड्ढों का शहर" कहा. इस बीच एक खबर और आई कि लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लैकबक (BlackBuck) ने खराब सड़कों के कारण शहर से बाहर जाने का ऐलान कर दिया.


ANI की रिपोर्ट के मुताबिक डीके शिवकुमार ने कहा
"मैं हाल ही में दिल्ली गया था. मीडिया को देखना चाहिए कि दिल्ली की सड़कों पर, यहां तक कि पीएम आवास जाने वाले रास्ते पर कितने गड्ढे हैं. लेकिन केवल कर्नाटक की समस्या को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है."
इससे पहले उन्होंने X पर अपनी सरकार के काम के काम गिनवाएं. उन्होंने लिखा,
"हर दिन लगभग 1,000 गड्ढे भरे जा रहे हैं. हमारे इंजीनियर और कर्मचारी सभी ज़ोन में काम कर रहे हैं. यह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता दिखाता है कि हम लंबे समय से लंबित मुद्दों को हल कर रहे हैं."
यह विवाद तब बढ़ा जब केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बेंगलुरु को "गड्ढों का शहर" कहा. इस बीच एक खबर और आई कि लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लैकबक (BlackBuck) ने खराब सड़कों के कारण शहर से बाहर जाने का ऐलान कर दिया.
हालांकि, शिवकुमार ने कहा कि सरकार को कंपनियों की धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने दावा किया कि बेंगलुरु के पास अभी भी 25 लाख इंजीनियर और करीब 2 लाख विदेशी पेशेवर हैं, जो इसकी वैश्विक पहचान को बनाए रखते हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता ने कहा कि ठेकेदारों को नवंबर तक की आख़िरी डेडलाइन दी गई है गड्ढे भरने के लिए. साथ ही उन्होंने 1,100 करोड़ रुपये का बजट सड़क मरम्मत और नई सड़क बनाने के लिए घोषित किया.
वीडियो: बारिश के बीच गड्ढे में जा फंसी शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी, वीडियो वायरल