The Lallantop

शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड तो मिला, मगर पैसे कट गए

आमतौर पर नेशनल अवॉर्ड के साथ 2 लाख रुपये कैश प्राइज़ दिया जाता है. मगर शाहरुख के केस में इसमें 50 परसेंट की कटौती की गई है.

Advertisement
post-main-image
ये अवॉर्ड जीतने वाला शख्स रजत कमल, सर्टिफिकेट और कैश प्राइज़ का हकदार होता है.

Shah Rukh Khan को फिल्म Jawan के लिए Best Actor का National Film Award मिला. 23 सितंबर को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके लिए उन्हें रजत कमल और एक सर्टिफिकेट के साथ कैश प्राइज़ दिया गया. आमतौर पर इस कैश प्राइज़ में 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. मगर शाहरुख के केस में इसमें 50 परसेंट की कटौती की गई है. यानी उन्हें सिर्फ 1 लाख रुपये ही दिए गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शाहरुख को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. कुछ अन्य कैटेगरीज़ के साथ ये अवॉर्ड जीतने वाला शख्स भी रजत कमल का हक़दार होता है. इसके साथ उसे 2 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है. मगर नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के नियमों के अनुसार, जब दो लोग सामूहिक रूप से एक अवॉर्ड जीतते हैं, तो कैश प्राइज़ दोनों के बीच बंट जाता है. शाहरुख और विक्रांत के केस में ऐसा ही हुआ. चूंकी शाहरुख खान ये अवॉर्ड, विक्रांत मैसी के साथ शेयर कर रहे हैं, इसलिए ये कैश प्राइज़ भी उन दोनों के बीच बंट गई. विक्रांत मैसी को ‘12th फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. ऐसे में उन दोनों को मेडल और सर्टिफिकेट तो अलग-अलग मिले. मगर कैश प्राइज़ 50-50  हो गया.

रोचक बात ये है कि इस साल ऐसी कई कैटेगरीज़ हैं, जहां नेशनल अवॉर्ड शेयर किए गए. बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड विजयाराघवन (पूक्कालम) और MS भास्कर (पार्किंग) के बीच शेयर हुआ. बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल को जानकी बोडीवाला (वश) और उर्वशी (उल्लोझुक्कु) के बीच साझा किया गया. ऐसा ही बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और कुछ दूसरी कैटेगरीज़ में भी हुआ है.

Advertisement

अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो शाहरुख पिछले कुछ समय से पोलैंड में अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग कर रहे थे. नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी के लिए वो अपने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ दिल्ली आए. यहां उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया गया. शाहरुख के अलावा रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी वर्सज नॉर्वे’ के लिए दिया गया.  

वीडियो: एक्टर उर्वशी ने शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड दिए जाने पर क्या नाराजगी जताई?

Advertisement
Advertisement