सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से समझेंगे, क्या वज़न सिर्फ़ खाने-पीने से बढ़ता है. अगर नहीं, तो किन हॉर्मोनल कारणों से मोटापा होता है. कैसे पता करें आपका मोटापा हॉर्मोनल है या नहीं. हॉर्मोनल मोटापे से बचाव और इलाज क्या है. साथ ही, BMI पर भी बात होगी. जानेंगे, BMI क्या है और इसका मोटापे से क्या कनेक्शन है. कितना BMI मोटापा कहलाता है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, चीन में फैला चिकनगुनिया! भारत पर कितना ख़तरा? दूसरी, ChatGPT से पूछकर डाइट प्लान क्यों नहीं बनाना चाहिए? वीडियो देखें.
सेहत: आपके मोटापे की वजह कहीं हॉर्मोन्स तो नहीं?
कई लोग मानते हैं कि मोटापा सिर्फ ज़्यादा खाने से होता है. ऐसा नहीं है, मोटापा कई वजहों से हो सकता है. जैसे जेनेटिक्स, लाइफस्टाइल, खाने का तरीका और हॉर्मोन्स.
Advertisement
Advertisement
Advertisement