सेहत के इस एपिसोड में हम कोलन कैंसर पर डिटेल में बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि कोलन कैंसर क्या है. ये क्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं. कोलन कैंसर का पता लगाने के लिए कौन-सा टेस्ट किया जाता है. इससे बचाव और इलाज कैसे किया जाता है. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, शरीर में किनकी कमी से नाख़ून हो जाते हैं कमज़ोर. दूसरी, कौन-सी चीज़ें बार-बार गर्म करके नहीं खानी चाहिए? वीडियो देखें.
सेहत: बड़ी आंत में कैंसर क्यों हो जाता है?
बड़ी आंत हमारे पाचन तंत्र का बहुत अहम हिस्सा है. कुछ लोगों में यहां कैंसर वाली गांठ बन जाती है. इसे कोलन कैंसर या बड़ी आंत का कैंसर कहते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement