तेज़ गर्मियां पड़ने वाली हैं. इस बार स्किन का बुरा हाल होने से बचाना है तो सेहत का ये एपिसोड ज़रूर देखें और डॉक्टर से समझें कि गर्मियों में स्किन से जुड़ी कौन-सी समस्याएं होती हैं. इस मौसम में घमौरियां क्यों हो जाती हैं. इनसे बचा कैसे जाए. और, गर्मियों में अपनी स्किन का ख़्याल कैसे रखें. साथ ही, दो बातें और पता करें. पहली, बिल्डिंग में किस फ्लोर तक रहना हेल्दी है? दूसरी, खाने के पैकेटबंद डिब्बों पर ये लिखा हो तो न खरीदें. वीडियो देखें.