सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे, शरीर में ट्यूमर क्यों बनता है. ट्यूमर कितनी तरह का होता है. क्या हर ट्यूमर कैंसर में बदल सकता है. कैसे पता करें ट्यूमर कैंसर वाला है या नहीं. ट्यूमर होने पर कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए और इसका इलाज क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, रणबीर कपूर के वेपिंग सीन पर बवाल! जानिए वेपिंग के नुकसान. दूसरी, मिलावटी कुट्टू के आटे की पहचान कैसे करें? वीडियो देखें.
सेहत: शरीर में क्यों बनता है ट्यूमर? कैसे पता करें ये कैंसर वाला है या नहीं?
शरीर में ट्यूमर तब बनता है, जब शरीर के सेल्स सामान्य से ज़्यादा बढ़ने लगते हैं, लेकिन समय पर मरते नहीं हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement