The Lallantop
Logo

सेहत: क्या लो बीपी से कार्डियक अरेस्ट का ख़तरा बढ़ जाता है?

27 जून को 'कांटा लगा' फ़ेम एक्ट्रेस और मॉडल शेफ़ाली ज़रीवाला की मौत की ख़बर आई. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया उनका ब्लड प्रेशर बहुत लो हो गया था, जिससे उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ.

Advertisement

शेफ़ाली ज़रीवाला की मौत के बाद लो बीपी पर खूब बात हो रही है. इसे सीधा कार्डियक अरेस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि कार्डियक अरेस्ट क्या होता है. किसी का बीपी लो क्यों हो जाता है. लो बीपी की वजह से कार्डियक अरेस्ट क्यों आता है. और लो बीपी न हो, और उससे कार्डियक अरेस्ट न आए, इसके लिए क्या करें. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, घने, मज़बूत बालों के लिए हेयर सीरम बेहतर या हेयर ऑयल? दूसरी, पाइनएप्पल यानी अनानास खाने के फ़ायदे जानते हैं? वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement