Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 को लेकर बज़ बनना शुरू हो चुका है. पहली बार इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार इस फिल्म में साथ दिखाई देने वाले हैं. इसलिए जनता कतई उत्साहित है. मगर 'वॉर 2' के मेकर्स YRF और डायरेक्टर Ayan Mukerji इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मास्टर प्लान बना चुके हैं. खबर है कि 'वॉर 2' के प्रमोशन में ऋतिक और Jr NTR कभी भी साथ नहीं दिखाई देंगे. इसके पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प बताई जा रही है.
ऋतिक रोशन-Jr. NTR एक साथ नहीं करेंगे 'वॉर 2' का प्रमोशन, ये है मास्टर प्लान
YRF वाले स्पाय यूनिवर्स की बाकी फिल्मों की तरह ही 'वॉर 2' को भी प्रमोट करना चाहते हैं.
.webp?width=360)
बीते दिनों खबर आई थी कि 'वॉर 2' में मेकर्स एक कमाल का ट्विस्ट जोड़ रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक हीरो नहीं बल्कि विलेन होंगे. ऋतिक और Jr NTR के बीच का फेसऑफ, इस फिल्म की सबसे बड़ी हाई-लाइट होगा. इस फेसऑफ का चार्म मेंटेन रखने के लिए दोनों एक्टर्स एक साथ किसी भी प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे. दोनों इस फिल्म को अलग-अलग प्रमोट करेंगे.
मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''प्रमोशन्स की सारी प्लानिंग इस बात को ध्यान में रखकर की गई है कि ऋतिक और Jr. NTR एक साथ कोई स्टेज शेयर ना करें. इन दोनों का साथ आना, भारतीय इतिहास में पहली बार होने जा रहा है. ये एक बड़ा सिनेमैटिक पल होगा. उन दोनों का फेसऑफ देखने के लिए जनता उत्साहित है. YRF चाहता है कि ऑडियंस डायरेक्ट थिएटर में इन दिनों स्टार्स को स्क्रीन पर देखे. इसके बाद ही दोनों स्टार्स एक साथ फिल्म का प्रमोशन करेंगे. मेकर्स दोनों स्टार्स के फेसऑफ का एक्सपीरिएंस जनता को देना चाहती है.''
सोर्स ने आगे बताया,
''मेकर्स ने ये भी तय किया है कि फिल्म की रिलीज़ से पहले, स्टार्स का कोई मीडिया इंटरव्यू नहीं होगा. ताकि फिल्म को लेकर कोई भी डीटेल्स बाहर ना आ सके. स्पाय यूनिवर्स की बाकी फिल्मों की तरह 'वॉर 2' के लिए भी तगड़ी मार्केटिंग स्ट्रैटजी बनाई गई है. पहली वाली 'वॉर' में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ फिल्म रिलीज़ होने के बाद इसकी सक्सेस पार्टी में आमने-सामने आए थे. 'पठान' और 'टाइगर ज़िंदा है' के लिए भी मेकर्स ने ऐसी ही अलग तरह से प्रमोशन प्लान किया था. कुछ वैसा ही अब 'वॉर 2' के लिए किया जा रहा है.''
ख़ैर, अब ये तो वक्त ही बताएगा कि मेकर्स की ये स्ट्रैटजी फिल्म की सक्सेस में कितनी काम आती है. 'वॉर 2' स्पाय यूनिवर्स की 2025 की सबसे महत्वकांक्षी फिल्म मानी जा रही है. जिसे पिछले कुछ सालों से बनाया जा रहा था. अयान मुखर्जी फिल्म के डायरेक्टर हैं. मूवी 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: वॉर 2 के टीजर में क्या दिखा कि लोग बॉयकाट की तैयारी करने लगे?