The Lallantop
Logo

मोनोजीत के वकील ने 'लव बाइट्स' का जिक्र कर क्या घटिया बयाना दिया?

Kolkata Rape Case के मुख्य आरोपी Monojit Mishra के Lawyer ने क्या विवादित बयान दिया. क्या है पूरा मामला?

Advertisement

कोलकाता में 24 साल की लॉ स्टूडेंट के साथ कॉलेज के अंदर गैंगरेप हुआ था. इस मामले के मुख्य आरोपी का नाम है मनोजीत मिश्रा है. अब मनोजीत के वकील ने पीड़िता के खिलाफ कुछ दावे किए हैं. एक घटिया बयान में एडवोकेट राजू गांगुली ने कहा शिकायतकर्ता ने आपको बताया कि आरोपी के शरीर में खरोच के निशान पाए गए हैं. लेकिन क्या उन्होंने यह बताया कि मनोजीत मिश्रा के शरीर में लव बाइट के निशान भी हैं. क्या है पूरा मामला?

Advertisement

Advertisement
Advertisement