The Lallantop

क्या है केटामीन जिसकी मदद से एलन मस्क अपने डिप्रेशन से लड़ रहे?

ये वही केटामीन है, जिसे FRIENDS सीरीज़ के स्टार मैथ्यू पेरी की मौत से जोड़ा जाता है.

Advertisement
post-main-image
ईलॉन मस्क ने हाल ही में केटामीन के इस्तेमाल पर बात की (फोटो: Getty Images)

एलन मस्क. नाम तो सुना होगा. Tesla और SpaceX के सीईओ. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे हैं और उससे निपटने के लिए केटामीन ले रहे हैं. डॉक्टर की सलाह पर उन्हें हर दूसरे हफ्ते केटामीन लेना पड़ता हैं. हालांकि, इसे वो बहुत ही कम मात्रा में लेते हैं. उन्होंने साफ़ किया कि वो केटामीन ज़्यादा मात्रा में इस्तेमाल नहीं करते.

Advertisement

मस्क के इस बयान के बाद लोगों में केटामीन को लेकर जिज्ञासा बहुत बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं. ये वही केटामीन है, जिसे FRIENDS सीरीज़ के स्टार मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) की मौत से जोड़ा जाता है. उनकी मौत साल 2023 में हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुतबिक, उनकी मौत की मुख्य वजह केटामीन का ज़्यादा मात्रा में इस्तेमाल था.

मगर ये केटामीन है क्या. इसके क्या फायदे हैं, क्या साइड इफेक्ट्स हैं, ये सब हमने पूछा डॉक्टर राकेश चड्ढा से.

Advertisement
dr rakesh k chadda
डॉ. राकेश के. चड्ढा, हेड, साइकेट्री, अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद

डॉक्टर राकेश कहते हैं कि केटामीन एक एनेस्थेटिक है. यानी ये सर्जरी के दौरान मरीज़ को बेहोश करने या उसके शरीर को सुन्न करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे नस या मांसपेशी में इंजेक्शन के ज़रिए दिया जाता है. ये नेज़ल स्प्रे के रूप में भी बिकता है, जिसे मरीज़ नाक के ज़रिए लेते हैं. हालांकि ऐसे स्प्रे, हिंदुस्तान में नहीं बिकते.

केटामीन मुख्य रूप से एनेस्थीसिया की एक दवा के तौर पर बना है. लेकिन, पिछले कुछ सालों से इसका इस्तेमाल डिप्रेशन, एंग्ज़ायटी और दूसरी मेंटल हेल्थ कंडीशंस के इलाज में भी हो रहा है. कई क्लिनिकल ट्रायल में देखा गया है कि अगर केटामीन को लो-डोज़ में लिया जाए. यानी इसकी बहुत कम मात्रा ली जाए. तो ये डिप्रेशन के लक्षणों को कम कर सकता है. हालांकि, इस पर अभी और रिसर्च की ज़रूरत है.

कई लोग केटामीन का इस्तेमाल नशे के लिए करते हैं. दरअसल, ये दिमाग में डोपामीन हॉर्मोन को बढ़ाता है. डोपामीन एक फील गुड हॉर्मोन है. यानी ये व्यक्ति को अच्छा महसूस कराता है. इस चक्कर में कुछ लोग केटामीन का हाई डोज़ लेना शुरू कर देते हैं. ताकि वो ‘आउट ऑफ रियलिटी’ महसूस कर पाएं. हालांकि केटामीन का नशे के लिए इस्तेमाल बिल्कुल भी सही नहीं है.

Advertisement
ketamine
केटामीन लेने पर मरीज़ को कुछ साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं (फोटो: Getty Images)

जब कोई व्यक्ति केटामीन लेता है. तो अक्सर कुछ साइड इफेक्ट्स भी महसूस होते हैं. जैसे उंघाई आना. हर चीज़ डबल दिखना. भ्रम होना. उबकाई और उल्टी आना. चक्कर आना और बेचैनी महसूस होना.

कुछ और दिक्कतें भी हो सकती हैं. जैसे स्किन पर चकत्ते पड़ना. खुजली होना. चेहरे, जीभ या होठों पर सूजन आना. लंबे वक्त तक भ्रम में रहना. सांस लेने में तकलीफ होना. दिल की धड़कनें तेज़ या अनियमित हो जाना. सीने में दर्द होना. बीपी बढ़ जाना. स्टूल का रंग हल्का हो जाना. यूरिन गहरा पीला या भूरा हो जाना. फ्लू जैसे लक्षण दिखना. भूख न लगना. बहुत ज़्यादा कमज़ोरी या थकान लगना.

अगर केटामीन लेने के बाद ऐसे लक्षण दिखें तो बिना देर किए डॉक्टर से मिलना चाहिए.

देखिए, अगर कोई व्यक्ति केटामीन का बेधड़क इस्तेमाल करता है. तो ये बिल्कुल भी सेफ नहीं है. इस दवा को हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिए. खुद से इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वरना इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. बहुत ज़्यादा डोज़ मौत का कारण भी बन सकती है.

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: बिना वज़न बढ़े, चेहरा फूला हुआ क्यों लगता है?

Advertisement