The Lallantop
Logo

सेहत: पिट्यूटरी ग्लैंड में ट्यूमर क्यों बन जाता है?

पिट्यूटरी ग्रंथि हमारे दिमाग में पाई जाने वाली एक ज़रूरी ग्रंथि है. इसे मास्टर ग्लैंड भी कहते हैं. ये दिमाग के नीचे वाले हिस्से में होती है.

Advertisement

सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि पिट्यूटरी ग्लैंड क्या है. इसका शरीर में क्या रोल होता है. इस ग्लैंड में ट्यूमर बनते क्यों हैं. क्या ये सभी ट्यूमर कैंसर वाले होते हैं. अगर ट्यूमर हो, तो मरीज़ को कौन-से लक्षण दिख सकते हैं. और, इस ट्यूमर का इलाज कैसे किया जाता है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, क्या अल्ज़ाइमर का इलाज मिलने वाला है? दूसरी, सब्ज़ियां पकाने का सही तरीका क्या है? वीडियो देखें. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement