The Lallantop

बर्ड फ्लू का नया स्ट्रेन मिला, जानिए कितना खतरनाक है ये?

हाल-फिलहाल में बर्ड फ्लू के एक नए स्ट्रेन के फैलने की खबरें आ रही हैं. इस नए स्ट्रेन का नाम है D1.1. इसके मामले मुख्य रूप से अमेरिका में पाए गए हैं.

post-main-image
हर कुछ समय में बर्ड फ्लू के मामले बढ़ते रहते हैं (क्रेडिट: Getty Images)

H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस. इसे आमतौर पर बर्ड फ्लू कहा जाता है. हाल-फिलहाल में इसके एक नए स्ट्रेन के फैलने की ख़बरें आ रही हैं. इस नए स्ट्रेन का नाम है D1.1. इसके मामले मुख्य रूप से अमेरिका में पाए गए हैं. पहले ये D1.1 सिर्फ जंगली पक्षियों और मुर्गियों में ही पाया जाता था. लेकिन, अब ये गाय और इंसानों में भी फैल रहा है.

हाल-फिलहाल में इसका एक केस अमेरिका के नेवाडा में मिला है. ये स्ट्रेन एक डेयरी में काम करने वाले इंसान में मिला.

USA Today के मुताबिक, ये डेयरी वर्कर दुधारू पशुओं के साथ काम करने के बाद इसके संपर्क में आया था. US डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर की एनिमल एंड प्लांट हेल्थ इंस्पेक्शन सर्विस ने 31 जनवरी को नेवाडा के दुधारू पशुओं में D1.1 की पुष्टि की थी. 

ये पहली बार था, जब इस स्ट्रेन का पता दुधारू पशुओं में चला था. वैसे इससे पहले भी बर्ड फ्लू के मामले गाय समेत दूसरे दुधारू पशुओं में पाए जा चुके हैं. लेकिन, उनमें ये ख़ास जीनोटाइप नहीं मिला था. जीनोटाइप यानी किसी वायरस का जेनेटिक रूप.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, D1.1 कुल 3 लोगों में मिला है. एक नेवाडा के डेयरी वर्कर में. जिसकी आंखें लाल हो गई थीं. उसे कंजक्टिवाइटिस हो गया था. हालांकि, अब वो ठीक हो चुका है.

दूसरा, कनाडा की 13 साल की एक लड़की में, जिसके लक्षण गंभीर हैं. लेकिन वो धीरे-धीरे ठीक हो रही है.

 तीसरा, अमेरिकी में एक स्टेट है लुइसियाना, वहां रहने वाले एक बुज़ुर्ग में. जिनकी मौत भी हो गई है.

लुइसियाना के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ की एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, जिन बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है, उनकी उम्र 65 साल से ज़्यादा थी. वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. यानी उन्हें पहले से कई बीमारियां थीं. दिसंबर 2024 में वो बर्ड फ्लू के D1.1 के संपर्क में आए थे.

बर्ड फ्लू के इस नए रूप के क्या लक्षण हैं और क्या इससे हम भारतीयों को भी डरने की ज़रूरत है? ये हमने पूछा डॉक्टर कुलदीप कुमार ग्रोवर से. 

dr kuldeep kumar grover
डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर, हेड, क्रिटिकल केयर, सी.के. बिड़ला हॉस्पिटल, गुरुग्राम

डॉक्टर कुलदीप कहते हैं कि बर्ड फ्लू के इन नए लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द और सांस से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं. जहां तक इससे डरने की बात है, तो भारतीयों को बर्ड फ्लू के इस नए रूप से डरने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है. फिलहाल इसके मामले अमेरिका में ही पाए गए हैं.

U.S. Centers for Disease Control and Prevention का भी कहना है कि आम जनता को इस स्ट्रेन से कोई खतरा नहीं है. लेकिन, जो लोग पक्षियों या गाय के संपर्क में रहते हैं या मुर्गीपालन करते हैं. उन्हें इस स्ट्रेन का थोड़ा खतरा है. इसलिए, ऐसे लोग सावधानी ज़रूर बरतें. ऐसे लोग पूरी बांह के कपड़े पहनें. ग्लव्स का इस्तेमाल करें. ग्लव्स उतारने के बाद अपने हाथों को अच्छे से सैनिटाइज़ करें. अगर हैंड सैनिटाइजर नहीं है, तो साबुन और पानी से भी साफ कर सकते हैं.

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें. ‘दी लल्लनटॉप ’आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहतः नसबंदी के बाद सेक्स लाइफ पर पड़ता है असर? डॉक्टर ने बताया सच