The Lallantop

बुमराह की मैच चॉइस से नाराज दिलीप वेंगसरकर, साफ कहा- 'फिट नहीं हैं तो कोई मैच न खेलें'

ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद जसप्रीत बुमराह तीन महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे. उनकी चोट को देखते हुए ही वर्कलोड मैनेजमेंट की बात कही जा रही है.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के पहले तीन में से दो मैच खेले. (Photo-PTI)

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का वर्कलोड बड़ी चर्चा बन चुका है. मैनेजमेंट इस कोशिश में है कि उसका स्टार गेंदबाज चोटिल न हो जाए. वहीं दिग्गज और फैंस टीम के सबसे अहम गेंदबाज को हर मैच में देखना चाहते हैं. इस बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर काफी सुनाया है. उनके मुताबिक बुमराह अगर फिट नहीं है तो सीरीज में ही न खेलें.

Advertisement
फिट नहीं है तो न खेलें

दिलीप वेंगसरकर ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा,

भारत के लिए खेलना जरूरी है और अगर आप अनफ़िट हैं, तो बिल्कुल भी न खेलें. पहले टेस्ट मैच के बाद उन्हें लगभग 7-8 दिन का गैप मिला था, लेकिन फिर भी उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए शामिल नहीं किया गया, जो कि स्वीकार नहीं किया सकता था. शायद अगरकर और गंभीर ने इसे मान लिया.

Advertisement
गेंदबाजों को इतनी आजादी देना ठीक नहीं

ऑस्ट्रेलिया में सभी पांच टेस्ट मैच खेलते हुए बुमराह चोटिल हो गए थे. इसके बाद सीरीज के बीच में बुमराह को आराम देने की बातें शुरू हुई थीं ताकि उनका वर्कलोड मैनेज हो सके. बुमराह एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में तीन ही मैच खेलने वाले हैं. वेंगसरकर को लगता है कि गेंदबाजों को इस तरह की आजादी देना सही नहीं है जहां वो अपनी मर्जी से ये चुनाव करें को उन्हें कौन सा मैच खेलना है. दिग्गज क्रिकेटर ने कहा,

मैं गेंदबाजों द्वारा टेस्ट मैचों को चुनने के पक्ष में नहीं हूं. अगर आप फिट और उपलब्ध हैं, तो आपको अपने देश के लिए सभी मैच खेलने चाहिए. बुमराह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और वह भारत के लिए मैच जीत सकते हैं. लेकिन एक बार जब आप दौरे पर होते हैं, तो आपको हर मैच खेलना होता है. व्यक्तिगत पसंद के आधार पर मैच चुनने का कोई सवाल ही नहीं उठता.

सीरीज में पिछड़ रहा है भारत

लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों की हार  के बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है. भारत को अब सीरीज जीतने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. हालांकि बुमराह इन दोनों में से केवल एक ही मैच खेलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह का मैनचेस्टर टेस्ट खेलना तय है.

Advertisement

वीडियो: 'मेरे नाम से पैसा कमाते हैं...', जसप्रीत बुमराह ने ट्रोल करने वालों को सुना दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement