आपको चेहरे पर लगाने वाली एक क्रीम खरीदनी है. आप बाज़ार गए और ख़रीद लाए. डिब्बा पलटकर ये नहीं देखा कि वो एक्सपायर कब हो रही है. क्रीम सालभर चली. लेकिन, पिछले कुछ महीनों से आपने नोटिस करना शुरू किया कि क्रीम अब पहले जैसी असरदार नहीं रही. उल्टा स्किन रूखी हो रही है. दाने निकल रहे हैं. लेकिन, ऐसा क्यों हो रहा है? क्रीम आखिर असर क्यों नहीं कर रही?
एक्सपायर होने के बाद भी स्किन प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर सकते हैं क्या? डॉक्टर ने बताया सच!
आमतौर पर एक्सपायरी डेट पार होने के बाद भी स्किन प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं. मगर इनसे स्किन को कोई फायदा नहीं होता. इसलिए, प्रोडक्ट खोलने के 6 महीने के भीतर उसे खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए.

इसके पीछे की वजह जानते हैं? ज़रा क्रीम का डिब्बा पलटकर देखिए. कहीं आपकी क्रीम एक्सपायर तो नहीं कर गई या 'बेस्ट बिफोर' डेट तो पार नहीं कर गई है?
बाज़ार में कई स्किन, बॉडी, हेयर प्रोडक्ट्स बिकते हैं. जैसे क्रीम, शैम्पू, मेकअप, तेल वगैरह-वगैरह. इन सब पर एक्सपायरी डेट और बेस्ट बिफोर डेट लिखी होती है. बेस्ट बिफोर डेट यानी उस तारीख से पहले प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. डेट निकलने के बाद वो चीज़ पहले जितनी असरदार नहीं रहती. लेकिन, उसका इस्तेमाल किया जा सकता है. वो नुकसानदेह नहीं है. वहीं, एक्सपायरी डेट यानी उस तारीख के बाद, वो प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वो असरदार नहीं रहता. उल्टा नुकसान कर सकता है.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई एक्सपायर हो चुके स्किन प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं? अगर हां, तो कब तक?
एक्सपायर हो चुके स्किन प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं?
ये हमें बताया डॉक्टर भावुक धीर ने.

एक्सपायर हो चुके स्किन प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. स्किन प्रोडक्ट में जो चीज़ें डाली गई हैं, उनका असर सीमित समय तक ही रहता है. एक समय के बाद उनका प्रभाव कम हो जाता है. इनके इस्तेमाल से साइड इफ़ेक्ट भी हो सकता है. इसलिए, एक्सपायरी डेट के बाद स्किन प्रोडक्ट्स इस्तेमाल न करें.
एक्सपायर हो चुके प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के नुकसान
वैसे तो एक्सपायर चुके प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से कोई गंभीर नुकसान नहीं होता. लेकिन, ये प्रोडक्ट्स बेअसर हो जाते हैं. कभी-कभार प्रोडक्ट में मौजूद कुछ एक्टिव इंग्रेडिएंट्स (प्रोडक्ट का मुख्य तत्व, जो असर करता है) एक्सपायरी डेट के बाद नुकसान कर सकते हैं. जैसे स्किन एलर्जी हो सकती है. स्किन लाल पड़ सकती है. चकत्ते भी पड़ सकते हैं. मगर, आमतौर पर सिर्फ़ प्रोडक्ट बेअसर होता है, कोई गंभीर समस्या नहीं होती.
स्किन प्रोडक्ट्स कब तक इस्तेमाल कर सकते हैं?
- स्किन प्रोडक्ट्स एक्सपायरी डेट के बाद इस्तेमाल नहीं करने चाहिए
- प्रोडक्ट खोलने के 6 महीने के अंदर उसे खत्म करने की कोशिश करें
- प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ के अलावा, उसके खुलने की डेट भी मायने रखती है
- अगर प्रोडक्ट खुलने की डेट और एक्सपायरी डेट में ज़्यादा गैप नहीं है, तो ऐसा प्रोडक्ट न खरीदें
- अपना प्रोडक्ट एक्सपायरी डेट देखकर ही लें

कैसे पता करें प्रोडक्ट एक्सपायर हो चुका है?
- हर प्रोडक्ट पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है
- दवाइयों के मामले में ये कानूनन अनिवार्य है
- आपको हर प्रोडक्ट पर एक्सपायरी डेट लिखी मिल जाएगी
- वहीं, स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में 'Best Before' डेट लिखी होती है
- इस डेट को पढ़ने के बाद ही अपना प्रोडक्ट खरीदें
- फेसवॉश और मॉइस्चराइज़र जैसे प्रोडक्ट एक्सपायरी के बाद भी उतना नुकसान नहीं करते
- एक-आधे महीने तक आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं
- लेकिन, दवाइयों को एक्सपायरी डेट के बाद इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
कोशिश करें कि एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद कोई भी स्किनकेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें. उसको लगाने का कोई फायदा नहीं होगा. ये भी हो सकता है, कि आपकी स्किन पर कुछ उल्टा असर हो जाए. इसलिए, एक्सपायरी डेट और बेस्ट बिफोर डेट पर नज़र ज़रूर रखें.
(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)
वीडियो: सेहत: क्या एक्सपायर होने के बाद क्रीम को लगा सकते हैं?