दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाने में पोस्टेड एक सब-इंस्पेक्टर पर छह नाबालिगों को ‘किडनैप’ करने का आरोप लगा है. आरोपी सब-इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर नाबालिगों के माता-पिता से पैसे भी वसूले. जानकारी मिलने पर पुलिस डिपार्टमेंट ने SI को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस विभाग को आशंका है कि आरोपी ने जेल भेजने की धमकी देकर पीड़ित बच्चों के परिजनों से पैसे वसूले हैं.
घूमने जा रहे 6 नाबालिगों को दिल्ली पुलिस के SI ने किडनैप किया, मां-बाप से की वसूली
पुलिस सूत्रों ने आशंका जताई कि आरोपी SI सभी को गाजियाबाद में ही अपनी सोसायटी के पार्किंग लॉट में ले गया. जहां कुछ पैरेंट्स ने पैसे देकर अपने बच्चों को छुड़ाया.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, घटना बीती 28 जून की है. सभी नाबालिग लड़के राजस्थान के एक मंदिर घूमने जा रहे थे. उन्हें सराय रोहिल्ला से अपनी ट्रेन पकड़नी थी. इस बीच किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया. आसपास के लोगों ने PCR को इसकी जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस सभी नाबालिगों को पकड़ कर सराय रोहिल्ला थाने ले गई. यहां आरोपी SI को ये केस सौंपा गया. पुलिस ने बताया कि SI ने पहले नाबालिगों को डराया घमकाया, इसके बाद सभी लड़कों को अपने निजी वाहन में बैठने को कहा.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान वाहन में एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था जो कथित तौर पर पुलिसकर्मी नहीं था. आरोपी SI सभी को गाजियाबाद ले गया. वहां से उसने नाबालिगों के माता-पिता को फोन किया. उसने कथित तौर पर बच्चों को छोड़ने के लिए ‘20 हजार रुपये की डिमांड’ की.
पुलिस सूत्रों ने आशंका जताई कि इसके बाद आरोपी सभी को गाजियाबाद में ही अपनी सोसायटी के पार्किंग लॉट में ले गया. जहां कुछ पैरेंट्स ने पैसे देकर अपने बच्चों को छुड़ाया, वहीं जिन मां-बाप ने पैसे देने से इनकार कर दिया आरोपी ने उन बच्चों को देर रात तक रोके रखा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, SI ने इस तरीके से 47 हजार रुपये वसूल लिए. इसके अगले दिन रविवार, 29 जून को सीनियर ऑफिसर्स को इसकी शिकायत मिली. नॉर्थ दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) राजा बन्थिया ने घटनी का पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी SI को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच जारी है.
वीडियो: मौत से पहले ली थी 'IV ड्रिप', शेफाली की दोस्त ने क्या दावे किये?