The Lallantop
Logo

क्रू का ट्रेलर रिलीज़, ये क्या बवाल चीज़ ले आईं तबु, करीना और कृति

Kareena Kapoor Khan, Kriti Sanon, Tabu की Crew का Trailer देख ये तो साफ हो गया है कि 'क्रू' आपको बहुत हंसाने वाली है.

Advertisement

Tabu, Kareena Kapoor Khan, Kriti Sanon की मच अवेटेड फिल्म Crew का ट्रेलर फाइनली आ गया है. इसके टीज़र आने के बाद से जनता उत्साहित थी कि ये तीनों एक साथ एक स्क्रीन पर क्या बवाल लेकर आने वाली हैं. 'क्रू' का ट्रेलर देखकर समझ आता है कि तीनों फ्लाइट अटेंडेंड अपनी-अपनी आर्थिक स्थिती से खुश नहीं हैं. उनकी जॉब्स बिल्कुल थैंक-लेस सी है. इसलिए तीनों को परेशानी है मगर दुखी नहीं हैं. आगे ट्रेलर में क्या है, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement