Authors Page

मेघना
Sr. Sub Editor
मेघना वर्मा को दो चीज़ों का शौक है, फिल्में और किताबें. किताबें पढ़ना खूब पसंद हैं और फिल्में ज़िंदगी. दी लल्लनटॉप में भी सिनेमा टीम से जुड़ी हैं. सिनेमा के प्राइम शो की कर्ता-धर्ता हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता करके लोकमत डिजिटल से नौकरी की शुरुआत की. फिर लल्लनटॉप का रुख किया और ये सफर अभी तक जारी है.