The Lallantop
Logo

मिस शिमला और मिस नॉर्थ इंडिया का ख़िताब जीतने के बाद रुबीना दिलैक बनी बिग बॉस 14 की विनर

‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ और ‘छोटी बहू’ जैसे चर्चित सीरियल्स से लोकप्रियता मिली.

रुबीना दिलैक बिग बॉस सीज़न 14 का खिताब जीत चुकी हैं. राहुल वैद्य और रूबीना आखिरी दो कंटेस्टेंट, जो टॉप 2 में आए. रूबीना हिमाचल प्रदेश के शिमला की रहने वाली हैं. इन्होंने कलर्स के ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ और जीटीवी के ‘छोटी बहू’ जैसे चर्चित सीरियल्स किए हैं. इसके अलावा इन्होंने  2006 में मिस शिमला और  2008 में मिस नॉर्थ इंडिया का ख़िताब भी अपने नाम किया है. इनके बारे में और जानकारी के लिए आप देखिए ये वीडियो.