Operation Sindoor और India-Pakistan के बीच चल रही टेंशन पर अभी तक बॉलीवुड के कई बडे़ सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब इस मुद्दे पर Ajay Devgn ने भी बात की. उन्होंने भारत के सैन्य बलों को सलाम करते हुए कहा कि जंग कोई नहीं चाहता. मगर हमारे देश के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था. इसलिए सरकार ने जो भी किया उन्हें उस पर गर्व है.
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अजय देवगन, सैन्य बलों को सलाम करता हूं...
अजय देवगन ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर बात की. कहा, देश के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था.

अजय देवगन और उनके बेटे युग ने Karate Kid: Legends फिल्म के हिंदी वर्जन को अपनी आवाज़ दी है. इसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय ने इंडिया-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर पहली बार बात की. बॉर्डर पर चल रहे युद्ध पर बोलते हुए अजय देवगन ने कहा,
''वैसे तो मुझे ये कहने की ज़रूरत नहीं है. जंग कोई नहीं चाहता मगर जब कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता, तब...हमारे पास भी कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था. मैं हमारे सैन्य बलों, प्रधानमंत्री और सरकार को सलाम करता हूं. उन्होंने जो किया, वो उन्हें करना पड़ा, और उन्होंने उसे महान तरीके से किया. जय हिंद.''
वैसे अजय देवगन से पहले ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड कई दिग्गज सितारे भी अपना रिएक्शन्स दे चुके हैं. जिसमें संजय दत्त, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रजनीकांत, अल्लू अर्जुन, Jr. NTR, कंगना रनौत और अनुपम खेर जैसे लोगो का नाम शामिल है. सभी सितारों ने भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम किया और सरकार की इस कार्रवाई को सही बताया.
ख़ैर, अजय देवगन का ये साल काफी बिज़ी रहने वाला है. हाल ही में उनकी फिल्म आई है, 'रेड 2'. जिसे जनता का बढ़िया रिएक्शन मिला. अब उनका बेटा युग भी इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहा है. 'कराटे किड' के हिंदी वर्जन में जैकी चैन की आवाज़ अजय देवगन बनेंगे. वहीं कराटे किड का किरदार निभाने वाले Ben Wang की आवाज़ युग देवगन होंगे.ये फिल्म 30 मई को इंडिया में रिलीज़ होगी. अजय इस दिनों 'धमाल 4' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. इसके अलावा उनकी 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. ये फिल्म भी इस साल रिलीज़ की जा सकती है.
रणबीर कपूर के साथ वाली फिल्म पर भी जल्द काम शुरू करेंगे
अजय देवगन और रणबीर कपूर लव रंजन की एक फिल्म में साथ में काम करने वाले थे. जिसे कोविड के चलते पोस्टपोन कर दिया गया था. अब हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लव रंजन एक बार फिर इस फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं. इसकी स्क्रिप्ट को रीवर्क किया जा रहा है और अगले साल इसके प्रोडक्शन का काम शुरू होगा. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
वीडियो: मूवी रिव्यू: अजय देवगन की 'रेड 2' पहले पार्ट से कैसे अलग है? कैसी है मूवी?