The Lallantop

टीनू आनंद ने आवारा कुत्तों को हॉकी स्टिक से पीटने की धमकी दी, बोले-मेरा अधिकार है...

Tinnu Anand के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. उन पर आवारा कुत्तों को हॉकी स्टिक से पीटने की धमकी देने का आरोप लगा है.

Advertisement
post-main-image
टीनू आनंद का एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जाने-माने एक्टर Tinnu Anand के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. आरोप है कि टीनू ने आवारा कुत्तों को हॉकी स्टिक से पीटने की धमकी दी. साथ ही डॉग लवर्स को चेतावनी भी दे डाली. उनकी इसी धमकी के बाद सोसायटी के लोगों ने मिलकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की. इसके बाद टीनू को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने अपनी सफाई में बात भी रखी है. कहा है कि वो 80 साल के हो चुके हैं. अगर कोई सड़की कुत्ता उनपर हमला करता है, तो उन्हें पूरा अधिकार है कि वो अपनी रक्षा करें. क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं-

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. ये व्हॉट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट है. जिसमें टीनू आनंद ने लिखा है,

''एक डरावने शूट से वापस आने के बाद मुझे भयानक कुत्ते भौंकते हुए मिले. मुझे नहीं पता था कि वह अब किसे काटेंगे....चुनौती स्वीकार कर ली गई है. उनका सामना करने के लिए हॉकी स्टिक है. मैं सभी डॉग लवर्स को चेतावनी दे रहा हूं. उन कुत्तों को घर ले जाओ या फिर मेरे गुस्से क सामना करो. मेरी सोसाइटी को पहले से सूचना दे दी गई है.''

tinu anand
टीनू आनंद का मैसेज

Advertisement

अब जिस तरह से उन्होंने ये मैसेज किया है, उसके कारण एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट और स्थानीय लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. इन सभी आरोपों पर टीनू आनंद से बात की गई तो फ्री प्रेस जरनल को उन्होंने बताया,

''मेरा मतलब बिल्कुल यही था. क्योंकि मेरी बेटी की कलाई टूट चुकी है. पिछले एक महीने से उसका इलाज चल रहा है. अब तक दो बार ऑपरेशन करवाने के चक्कर में मुझे 90 हज़ार खर्च करने पड़े हैं. उसके पालतू कुत्ते पर हमारी सोसायटी के तीन आवारा कुत्तों ने हमला किया और अपने कुत्ते को बचाने के चक्कर में वो गिरी और उसकी कलाई टूट गई.''

टीनू ने कहा,

Advertisement

''मैं इन कुत्ते प्रेमियों से बात करना चाहता हूं. अगर ये उन्हें इन कुत्तों पर इतना शक है कि उन्हें खाना खिलाते हैं, उनकी देखभाल करते हैं, तो फिर उन्हें पट्टा क्यों नहीं लगाते? सोसायटी के पास स्टोर में पूछें. उनके डिलीवरी मैन पर भी दो बार हमला कर चुके हैं ये आवारा कुत्ते. अब उन्होंने डिलीवरी करना तक छोड़ दिया है. क्योंकि वो नहीं चाहते कि कुत्ते फिर से उनपर हमला करें.''

टीनू ने आगे कहा,

''मैं 80 साल का हूं. अगर कोई कुत्ता मुझपर अटैक करता है तो मुझे अपना बचाव करने का पूरा अधिकार है. मेरा यही मतलब था. यही बात इन लोगों को वैसे भी समझनी चाहिए थी. ये पहला मामला नहीं है जहां कुत्तों ने हमला किया हो. ऐसे कई मामले हैं जब इस तरह की घटनाएं हुई हैं. ये कुत्तों पर हमला करने के लिए नहीं हैं. ये सिर्फ अपने बचाव करने के लिए है और मुझे ऐसा करने का पूरा अधिकार है.''

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस के सीनियर ऑफिसर और एनिमल राइट एक्टिविस्ट सुधीर कुदलकर ने बताया कि उन्होंने टीनू आनंद से एक माफीनामा लिखने को कहा है.  

वीडियो: मैटिनी शो: जब टीनू आनंद को फिल्म 'कालिया' सुनाने के लिए अमिताभ के पीछे घूमना पड़ा

Advertisement