Lakshya और Raghav Juyal की फिल्म Kill खूब तारीफें बटोर रही है. इसके एक्शन सीन्स को खूब पसंद किया जा रहा है. Karan Johar और गुनीत मोंगा के जॉइंट प्रोडक्शन में बनी 'किल' ने भले ही ज़्यादा कमाई ना कि हो मगर इसे इंडिया की सबसे वॉइलेंट फिल्म यानी सबसे ज़्यादा मार-काट वाली फिल्म कहा जा रहा है. अब रिसेंटली 'किल' के डायरेक्टर ने Shahrukh Khan की Jawan और उसके एक्शन की तारीफ की है. Atlee के डायरेक्शन में बनी 'जवान', शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. देखें वीडियो.
'जवान' की तारीफ में इंडिया की सबसे वॉइलेंट फिल्म के डायरेक्टर ने क्या कहा?
Atlee के डायरेक्शन में बनी 'जवान', शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. साल 2023 में आई इस पिक्चर ने 1100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement