The Lallantop
Logo

महेश बाबू की SSMB29 में होगा AI का इस्तेमाल, हॉलीवुड वाले इसे पाप मानते हैं!

राजामौली Artificial Intelligence यानी AI की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वो SSMB29 में सिर्फ VFX का इस्तेमाल नहीं करने वाले, बल्कि AI का भी इस्तेमाल करेंगे.

Advertisement

SS Rajamouli और Mahesh Babu एक पैन-इंडिया फिल्म बनाने में जुटे हैं. इसका टाइटल SSMB29 रखा गया है. मेकर्स इसको आजतक इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े स्केल पर बनाने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक राजामौली इसके लिए AI की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वो SSMB29 में सिर्फ VFX का इस्तेमाल नहीं करने वाले, बल्कि AI का भी इस्तेमाल करेंगे. हालांकि हॉलीबुड में एक लंबा प्रोटेस्ट चला था कि फिल्मों में AI गलत है. क्योंकि ये एक्टर्स का काम खा रहे हैं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement