फिल्म के रिलीज होने के बाद इंटरनेट पर उसे रिव्यू करने वालों की बाढ़-सी आ जाती है. कुछ लोग फिल्म की अच्छाई-बुराई बता देते हैं. मगर कुछ रिव्यू ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देख प्रोड्यूसर्स को लगता है कि उनकी फिल्म को टार्गेट किया जा रहा है. और उनकी मूवी को काफी नुकसान होता है. इसलिए Indian Film and Television Producers Council (IFTPC) ने अब ऐसे सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. IFTPC देश भर के 375 से अधिक टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर्स का एक समूह है. फिल्म प्रोडक्शन के नियम-कायदों को लेकर सभी चर्चाएं यहीं होती हैं. देखें वीडियो.
खराब रिव्यू देने वालों की अब खैर नहीं, सलमान, आमिर समेत 375 प्रोड्यूसर्स ने दी धमकी
IFTPC देश भर के 375 से अधिक टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर्स का एक समूह है. इनका कहना है कि इंफ्लुएंसर्स प्रोड्यूसर्स से पैसे मांगते हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement