The Lallantop
Logo

मृणाल ठाकुर ने अनुष्का शर्मा पर तंज कसते हुए कहा, 'वो काम नहीं कर रहीं, मैं कर रही हूं'

सलमान खान की 'सुल्तान' के लिए पहले मृणाल ठाकुर को अप्रोच किया गया था. मगर उन्होंने रिजेक्ट कर दी. अब अनुष्का के करियर पर ताना मार दिया.

Advertisement

Mrunal Thakur का एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें वो Bipasha Basu को बॉडी शेम कर रही थीं. जिसके चलते वो काफी ट्रोल हुईं. इस बार वो Anushka Sharma पर तंज करती नजर आ रही हैं. Salman Khan स्टारर फिल्म Sultan पहले मृणाल को ऑफर हुई थी. मगर उन्होंने वो फिल्म रिजेक्ट कर दी. उनके बाद ये फिल्म अनुष्का के खाते में चली गई. फिल्म बेहद सफल रही. अब जो वीडियो वायरल हुआ है. उसमें मृणाल उन फिल्मों के बारे में बात कर रही हैं. जो उन्होंने ठुकरा दीं. उन्होंने अनुष्का या फिल्म का नाम नहीं लिया. मगर जितने क्लू मिले. वो सब अनुष्का और ‘सुल्तान’ की तरफ ही इशारा करते हैं. देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement