सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा में शो ख़त्म करने के बाद हमला हो गया
कनाडा में अपना शो ख़त्म करके बाहर निकल रहे थे गुरु.
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा में हमला हो गया. गुरु 28 जुलाई को सेंसेशनल टूर के दौरान वैंकूवर के क्वीन एलिज़ाबेथ थिएटर में परफॉर्म कर रहे थे. रविवार की रात जैसे ही वो अपना शो खत्म कर थिएटर से निकल रहे थे, उसी समय पीछे से उनके सिर पर किसी ने हमला कर दिया. हालांकि इस हमले में उन्हें ज़्यादा चोट नहीं आई और अब वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. हमलावर का कोई सुराग नहीं मिला और वो अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.