Farhan Akhtar इन दिनों अपने प्रोडक्शन की फिल्म Ground Zero के प्रमोशंस में व्यस्त हैं. फिल्म में Emraan Hashmi मुख्य भूमिका में है. फिल्म का प्रीमियर कश्मीर में रखा गया था. 38 साल बाद ऐसा हुआ कि किसी फिल्म का प्रीमियर कश्मीर में रखा गया. हाल में फरहान ने अपने पिता Javed Akhtar और Shabana Azmi की शादी पर बात की थी. उन्होंने बताया कि ये सुनकर मुझे बहुत ग़ुस्सा आया. फ़रहान को लगा कि उनके पिता ने उन्हें और उनकी मां Honey Irani को धोखा दिया है. क्या बताया फरहान ने? देखिए वीडियो.
पिता जावेद अख्तर की दूसरी शादी को लेकर फरहान ने क्या बताया?
Farhan Akhtar ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता Javed Akhtar की Second Marriage पर बात की. क्या बताया फरहान ने? देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement