The Lallantop
Logo

सिनेमा अड्डा: वेब सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' के एक्टर और डायरेक्टर ने कौन से राज

मिर्जापुर में Guddu-Bablu के पापा का किरदार निभाने वाले एक्टर राजेश तैलंग ने सूरज बड़जात्या के सेट पर काम करने के अपने अनुभव को साझा किया.

Advertisement

लल्लनटॉप सिनेमा के साथ बातचीत में, सूरज बड़जात्या की पहली वेब सीरीज़, बड़ा नाम करेंगे के कलाकारों और निर्माताओं ने शो के पीछे की कहानी पर बातचीत की. मिर्जापुर वाले एक्टर राजेश तैलंग ने सूरज बड़जात्या के सेट पर काम करने के अपने अनुभव को साझा किया और एक पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया. स्काईफोर्स वाले एक्टर ऋतिक घनसानी, जो राजश्री प्रोडक्शन की पहली वेब सीरीज़ के मुख्य कलाकार हैं, उन्होंने अपनी कास्टिंग यात्रा और स्काईफोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ अपने अनुभव को साझा किया. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने मैडॉक प्रोडक्शन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या में एक अहम रोल गंवा दिया था. गुल्लक के लिए मशहूर निर्देशक पलाश वासवानी ने बताया कि कैसे सांसारिक शक्ति पर ध्यान केंद्रित करने से पंचायत, गुल्लक और ये मेरी फैमिली जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज़ की सफलता प्रभावित हुई है. क्या बातें हुईं बड़ा नाम करेंगे के कलाकारों और निर्माताओं से, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement