The Lallantop

'सुपरमैन' ने तबाही मचा दी, सिर्फ 4 दिनों में पूरा बजट वसूल लिया!

हालांकि भारत से फिल्म को गुड न्यूज़ नहीं मिली. मंडे टेस्ट में भी गिरावट देखने को मिली.

Advertisement
post-main-image
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस से 1700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.

James Gunn की Superman दुनियाभर में दमदार कलेक्शन कर रही है. मगर भारत में अच्छा वीकेंड कलेक्शन करने के बाद सोमवार को इसकी कमाई में काफी गिरावट आ गई. 11 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मगर मंडे टेस्ट में ये कमाई 71.89 परसेंट गिरकर 2.6 करोड़ पर पहुंच गई.

Advertisement

'सुपरमैन' को लेकर भारत में काफी तगड़ी हाइप बनी हुई थी. बावजूद इसके शुक्रवार को इसने भारत में 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही किया. इतनी बड़ी फिल्म के लिहाज़ से ये एक एवरेज कलेक्शन ही है. शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 9.5 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन यानी रविवार को बॉक्स ऑफिस पर हल्का डिप देखने को मिला. इस दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह भारत में फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 26 करोड़ रुपये का रहा. जहां तक सोमवार की बात है, इसकी कमाई में बड़ी गिरावट आई. फिल्म ने 2.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मगर मंगलवार को फिल्म की कमाई थोड़ा जम्प आया. फिल्म ने उस दिन 3 करोड़ रुपये कमाए. कुलमिलाकर पांच दिनों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 31.60 करोड़ रुपये के पार चला गया.

रोचक बात ये है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में झंडे गाड़ दिए हैं. इसने अपने पहले दिन ही दुनियाभर में 200 मिलियन डॉलर यानी 1700 करोड़ रुपये से अधिक कमाए. वीकेंड तक ये कलेक्शन बढ़कर 220 मिलियन डॉलर यानी 1800 करोड़ के पार चला गया. जहां तक पांच दिनों की बात है, 'सुपरमैन' ने दुनियाभर में 2100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. इस फिल्म का बजट लगभग 225 मिलियन डॉलर यानी 1900 करोड़ रुपये का था. मगर लोगों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के कारण फिल्म ने चार दिनों में ही अपनी पूरी कमाई वसूल ली.

Advertisement

जहां तक फिल्म की बात है, 'सुपरमैन' को डीसी यूनिवर्स के नए कर्ता-धर्ता जेम्स गन ने लिखा और डायरेक्ट किया है. वो इसके को-प्रोड्यूसर भी हैं. इससे पहले वो डीसी की राइवल कंपनी मार्वल के डायरेक्टर थे. डीसी में 'सुपरमैन' ही उनका पहला प्रोजेक्ट है. इस फिल्म के लीड डेविड कोरेनस्वेट हैं, जिनकी कास्टिंग को लेकर  शुरुआत में काफी विवाद हुआ था. मगर फिल्म की रिलीज होने के बाद नए सुपरमैन के तौर पर उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. डेविड के अलावा रेचल ब्रोसनेहन, निकोलस हॉल्ट, एडि गैथेगी और नेथन फिलीयन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

वीडियो: Superman फिल्म वाले जेम्स ने ऐसा क्या कहा कि भड़के लोग, उठी बॉयकॉट करने की मांग

Advertisement
Advertisement